आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 दिसंबर 2023 को बताया कि अस्पताल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में पेमेंट करने के लिए, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI पेमेंट्स की लिमिट बढ़ा दी गई है। ये लिमिट 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक कर दी गई है। इसके साथ ही लोन पेमेंट, ब्रोकरेज, म्यूचुअल फंड और क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट के लिए भी लिमिट बढ़ाई गई है।
आसान तरीके के अलावा जल्दी पेमेंट करने के लिए यूपीआई आम लोगों के साथ साथ बड़े कारोबारियों के बीच भी काफी पसंद किया जाता है। वहीं, आरबीआई ने यूपीआई में ऑफलाइन ट्रांजेक्शन से लेकर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तक के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
इसे भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें आसान प्रोसेस
आरबीआई के नए नियम के मुताबिक, अब आप को स्कूल और अस्पताल में पेमेंट करने के लिए लंबी लाइन में लगकर पैसा नहीं जमा करना पड़ेगा। अब किसी शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों में यूपीआई यूजर्स हर ट्रांजेक्शन में एक लाख के बजाय 5 लाख रुपये तक का पेमेंट यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। स्कूल-कॉलेजों फीस और अस्पतालों के बिल जमा करने में होने वाली असुविधा कम हो सकती है। साथ ही रिजर्व बैंक का अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इंडियन इकोनॉमी 7 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ सकती है। हॉस्पिटल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में UPI पेमेंट कैसे करें?
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, तो जानें Money Refund का तरीका
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।