How To Withdraw Rupees 5 Lakh From PF Account Without Any Documents: अक्सर जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जिसमें पैसों की सख्त जरूरत पड़ जाती है। परिवार में यदि कोई बीमार हो जाए या बच्चों की शादी, इस तरह की कंडीशन में लाखों का खर्च आ जाता है। आपातकाल में पैसों की समस्या हो जाए, तो बहुत ही दिक्कतें इंसान को घेर लेती हैं। कैसा होगा अगर इस तरह की आपातकालीन स्थिति में आप अपने पीएफ अकाउंट से 5 लाख तक की राशि बिना किसी डॉक्यूमेंट के निकाल सकें। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 7.5 करोड़ मेंबर्स को बड़ी राहत देते हुए पीएफ निकासी की ऑटो सेटलमेंट लिमिट को बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये तक कर दिया है। इससे पहले तक ऑटो सेटलमेंट लिमिट केवल 1 लाख रुपये तक ही थी। EPFO ने क्लेम सेटलमेंट को 10 दिन से घटाकर अब 3 से 4 दिन कर दिया है। आइए जानें, बिना किसी डॉक्यूमेंट के PF खाते से 5 लाख रुपये कैसे निकालें?
पीएफ ऑटो क्लेम किन चीजों के लिए कर सकते हैं?
ईपीएफओ ने अपने मेंबर्स को एक बड़ी राहत दी है। अब से पहले तक मेंबर्स ऑटो क्लेम केवल बीमारी या अस्पताल खर्च के लिए ही कर सकते थे, लेकिन अब आप शादी, पढ़ाई और घर खरीदने के लिए भी पीएफ अकाउंट से ऑटो क्लेम की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएफ क्लेम रिजेक्टर रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है। पहले जो क्लेम 50 फीसदी रिजेक्ट होते थे, अब वो केवल 30 फीसदी ही रह चुके हैं।
बिना डॉक्यूमेंट के मिलेंगे पीएफ से 5 लाख रुपये
ऑटो सेटलमेंट ऑफ एडवांस क्लेम प्रोविडेंट फंड में एक ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर सिस्टम भी होता है। इसके जरिए आप बिना किसी मैन्युअल जांच के सेटलमेंट क्लेम कर सकते हैं। इस लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। यदि आपकी केवाईसी EPFO के साथ वेरीफाई है, तो आपको केवल 3 से 5 दिनों भीतर ही पीएफ खाते से पैसे आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।
ऑटो क्लेम के पैसे कैसे निकालें?
- पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर विजिट करना है।
- अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। लॉग-इन करें।
- अकाउंट को वेरीफाई करके Proceed for Online Claim के ऑप्शन पर जाएं।
- अगले टैप में आपको एडवांस फॉर्म 19 सेलेक्ट करना है। जानकारी भरें और अकाउंट नंबर को वेरीफाई करें।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबमिट कर दें। इसके 3 से 5 दिन में पैसे अकाउंट में आ जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों