पासवर्ड, आपके फोन और उसमें मौजूद किसी भी अकाउंट की सिक्योरिटी तय करता है। हर पासवर्ड सिर्फ आपके लिए होता है, ताकि कोई और आपके फोन का गलत इस्तेमाल न कर सके। अगर आपके ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट या फिर ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड किसी और को पता चल जाए तो वह जब चाहे आपके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।
हर अकाउंट के लिए आईडी और पासवर्ड क्रिएट करवाए जाते हैं, ताकि आपकी चीज को सिर्फ आप ही एक्सेस कर सकें। हालांकि, कई बार लोग इसे सेट करने में कुछ गलतियां कर देते हैं। एक-एक को याद करने की झंझट से बचने के लिए लोग प्रत्येक अकाउंट का पासवर्ड एक तरह का मिलता-जुलता या फिर वही रख देते हैं, जो गलत है।
आज के समय में हैकिंग का मामला इतना बढ़ गया है कि डिजिटल वर्ल्ड में थोड़ी सी भी लापरवाही से आप हैंकिंग के शिकार हो सकते हैं। इसलिए पासवर्ड सेट करने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जो आपको पासवर्ड सेट करते समय काम आ सकते हैं।
पासवर्ड सेट करने में न करें ये गलती
पासवर्ड कभी भी आसान और सिर्फ अपने नाम का लगाने की गलती न करें। हमेशा ऐसा पासवर्ड रखने की कोशिश करें कि दूसरों को अंदाजा लगाना कठिन हो। कुछ लोग पासवर्ड में नाम रख लेते हैं, आपको ऐसी गलती से बचना चाहिए, क्योंकि इन्हें जल्दी से क्रैक किया जा सकता है। कभी भी अपना नाम, लोकेशन, डेट ऑफ बर्थ पर पासवर्ड न ही रखें तो बेहतर है। आसान रखने के चक्कर में आमतौर पर हम पासवर्ड रिपीट कर देते हैं, जिससे हैकिंग का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में, आपको हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना चाहिए।
पासवर्ड सेट करते वक्त इसका रखें ध्यान
पासवर्ड ऐसा रखें जिसमें संख्याओं के साथ अपरकेस, लोअरकेस अक्षरों को मिक्स किया गया हो। मतलब अगर आप कोई नाम या अंग्रेजी के अक्षर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हमेशा कैपिटल और स्मॉल लेटर दोनों का ही यूज करें। इसके अलावा आप # और @ जैसे चिह्न को भी अपने पासवर्ड में शामिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक इस तरह से खोल सकती हैं आप
लंबा पासवर्ड बनाना हो सकता है सुरक्षित
पासवर्ड जितना लंबा रखा जाएगा, उतनी ज्यादा सिक्योरिटी होगी। इसलिए फोन को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा लंबे पासवर्ड को ही चुनें। लंबे पासवर्ड को याद रखना मुश्किल हो सकता है, लेकिन ये आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। कोशिश करें कि पासवर्ड कम से कम 12 से 15 अक्षर का हो।
इसे भी पढ़ें-अगर भूल गए हैं मोबाइल फोन का पासवर्ड, अपनाएं ये तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों