Delhi School Admission 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 वीं से 9 वीं में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए कुछ गाइडलाइन भी पेश किया है। ऐसे में, जो भी पैरेंट्स अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराना चाहते हैं, तो पूरी अपडेट्स पहले ही जान लें।
जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए लंबी लाइन लगती है। अभिभावक को इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं एडमिशन में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट से लेकर पूरी प्रोसेज के बारे में बताएंगे। ताकि समय रहते आप अपने बच्चे का दाखिला आराम से करा सकें।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कब तक चलेगा आवेदन?
दिल्ली के शिक्षा निदेशालन द्वारा पेश किए गए नोटिफोकेशन के अनुसार, सरकारी स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल, 2024 से शुरू हो जाएगी। 6 वीं और 9 वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए बच्चे 10 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। फिलहाल, आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई तय की गई है। लास्ट डेट बढ़ाई जाएगी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है।
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
दिल्ली स्कूलों में बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा। इसके लिए स्टूडेंट का बर्थ सर्टिफिकेट, रेशिडेंशियल प्रूफ, स्टूडेंट की पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और अभिभावक का आधार कार्ड जैसे अहम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।(परीक्षा पर चर्चा)
इसे भी पढ़ें-हिंदी भाषा पर है अच्छी पकड़, इन 5 फील्ड में बना सकती हैं बेहतर करियर
दिल्ली के स्कूलों बदला टाइमिंग( Delhi School Timing 2024)
दिल्ली में ठंड में थोड़ी कमी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने नया आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार, 6 फरवरी से ही स्कूल पुराने समय पर संचालित किए जा रहे हैं। अब स्कूल जाने का समय सुबह 7:70 बजे तय किया गया है। यह आदेश दिल्ली के तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए निर्धारित किया गया है। यह ठंड के तापमान में बदलाव को देखते हुए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।(किसी भी भाषा को सीखने के लिए अपनाएं ये टिप्स)
इसे भी पढ़ें-फ्रांस में पढ़ाई करने के लिए मिल रही है स्कॉलरशिप, करना चाहते हैं आवेदन तो यहां देखें पूरी प्रोसेस
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों