Open Book Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षा को लेकर एक खबर सामने आई जिसमें बच्चे के बोर्ड एग्जाम को ओपन बुक फॉर्म में कराए जाएंगे। आपको बता दें, कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई कर रहे सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान किताबें, नोट्स, स्टडी मैटेरियल जैसी चीजें ले जाने की छूट देने की तैयारी में हैं। ऐसे में ओपन बुक एग्जाम सिस्टम लागू करने की तैयारियों में जुटा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई का ये नया सिस्टम 9, 10, 11 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए होगा। सीबीएसई ने कुछ स्कूल को ओपन बुक एग्जाम के जरिए परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है। जानें क्या ओपन बुक एग्जाम
अक्सर Board Exam या अन्य परीक्षाओं के दौरान एडमिट कार्ड ले जाने के अलावा किसी अन्य दस्तावेजों को ले जाने पर सख्त मनाही होती है। एग्जाम सेंटर में जाने से पहले गेट पर चेकिंग होती है। नकल से रिलेटेड किसी प्रकार का सामान मिलने पर स्टूडेंट को चेतावनी दी जाती है। लेकिन ओपन बुक एग्जाम में छात्र अपने विषय से जुड़ी किताबें, स्टडी मैटेरियल व नोट्स लेकर परीक्षा में बैठ सकते हैं। पेपर में जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे विद्यार्थी स्टडी मैटेरियल से प्रश्न का उत्तर लिख सकते हैं। कोविड के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ओपन बुक एग्जाम आयोजित कराए थे।
इसे भी पढ़ें- IIT-IIM Free Courses: बहुत से लोग नहीं जानते फ्री में महंगा कोर्स करने की यह ट्रिक
सीबीएसई स्कूलों में 9वीं और 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के इंग्लिश, मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट के पेपर ओपन बुक फॉर्मेट पर कराया जाएगा। अगर ये प्रोसेस सफल रहा तो आने वाले सालों में सीबीएसई स्कूलों में ओपन बुक फॉर्मेट पर परीक्षा आयोजित कराई जा सकती हैं। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती हैं तो इस विषय पर बारीकी से काम किया जाएगा और इसके साथ ही उसका समाधान खोजा जाएगा। (इन कॉलेज से करें LLB)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Board Exam Update: अब साल में दो बार दे सकेंगे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, जानें डिटेल्स
क्लोज्ड बुक के हिसाब से ओपन बुक एग्जाम आसान है। लेकिन सीबीएसई ने इस बात को गलत मना है। सीबीएसई ने इस परीक्षा के पीछे कहा है कि इस एग्जाम में स्टूडेंट को बुक में दिए गए कंटेंट को याद करने के बजाय उसमें दिए गए फॉर्मूलों, एनालिसिस और कॉन्सेप्ट को समझने और उसे लिखने पर डिपेंड करेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Sutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।