herzindagi
image

Bigg Boss 19 winner: गौरव खन्‍ना बने बिग-बॉस 19 के विनर, फरहाना भट्ट को हरा कर जीती ट्रॉफी

Bigg Boss 19 ग्रैंड फिनाले लाइव अपडेट्स: जानें टॉप-5 में सबसे पहले कौन हुआ आउट, किसने जीती ट्रॉफी और सलमान खान ने क्या किया खास। पूरी डिटेल पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2025-12-07, 23:56 IST

देश के सबसे बड़े रियालिटी शो 'बिग बॉस सीजन- 19' को गौरव खन्‍ना के रूप में इस सीजन का विनर मिल चुका है। गौरव खन्‍ना के साथ ट्रॉफी जीतने की रेस में फरहाना भट्ट साथ रहीं। गौरव खन्‍ना को शो जीतने पर 50 लाख रुपये प्राइज मनी मिली। 

आपको बता दें कि 105 दिन का लंबा सफर तय कर बिग बॉस सीजन-19 के 5 टॉप कंटेस्‍टेंट्स गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच टॉफी जीतने की जंग लड़ी जा रही है। शो की शुरुआत में ही पांचों कंटेस्‍टेंट्स का कम्‍बाइन परफॉर्मेंस दिखाया गया। इसके बाद हमेशा की तरह शो के होस्‍ट एक्‍टर सलमान खान की एंट्री हुई और उन्‍होंने सभी पांचों कंटेस्‍टेंट्स को थोड़ा रोस्‍ट किया और फिर उन्‍हें शो में इस मुकाम त‍क पहुंचने के लिए मुबारकबाद दी।

पहला एविक्‍शन

पहले एविक्‍शन के लिए 'फटा पोस्‍टर निकला हीरो' टास्‍क रखा गया । जिसमें टॉप-5इस कंटेस्‍टेंट्स के घर वालों को एक पजल सॉल्‍व करने को दिया गया । इस पजल को गेम में अमाल का पोस्‍टर अधूरा रह गया और वह बिग बॉस विनर बनने की रेस से आउट हो गए।

amal malik

दूसरा एविक्‍शन

तान्‍या मित्‍तल भी बिग बॉस 19 की ट्रॉफी नहीं जीत पाईं। तान्‍या मित्‍तल इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्‍टेंट्स में से एक थीं और पहले दिन से ही उन्‍होंने अपना गेम खेलना शुरू कर दिया था। मगर विनर की रेस वह नहीं जीत पाईं

tanya mittal eviction

तीसरा एविक्‍शन

टॉप-5 में तीसरा एविक्‍शन प्रणीत मोरे का हुआ। इस एविक्‍शन के बारे में खुद होस्‍ट सलामान खान ने बताया। इसके साथ ही बिग बॉस को अपने 2 फाइनलिस्‍ट मिल गए।

ग्रैंड फिनाले में क्‍या रहा खास? हो चुके

ग्रैंड फिनाले में सभी उन कंटेस्‍टेंट्स को इंवाइट किया गया, जो पहले ही शो से एविक्‍ट हो चुके थे। होस्‍ट सलमान ने सभी बिग बॉस 19 के कंटेस्‍टेंट्स से पुराने मुद्दों पर चर्चा की। इतना ही नहीं, सलमान ने घर से बेघर हो चुके कंटेस्‍टेंट्स से यह भी पूछा कि क्‍या बाहर निकलकर उन्‍होंने तान्‍य मित्‍तल की लग्‍जीरियस लाइफ, जिसका जिक्र वे शो के दौरान कई बार कर चुकी हैं, वह सच भी था या झूठ। जिस पर सभी कंटेस्‍टेंट्स का कहना था कि किसको इस बात में इंटरेस्‍ट नहीं रहा।

bigg boss 19 grand finale live

सलमान खान ने घर में मौजूद टॉप-5 से पूछा कि वो अपने साथ इस शो में आए 18 लोगों में किससे दोस्‍ती और किसे ब्‍लॉक करेंगे।

अगर आपको भी जानना है कि इस बार बिग बॉस सीजन 19 में क्‍या-क्‍या हुआ और कौन विनर बना, तो हरजिंदगी के साथ बने रहें। इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।