BSSC Recruitment 2025: बिहार में ग्रेजुएट्स महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया से लेकर जान लीजिए सेलेक्शन प्रोसेस भी

Bihar Government Jobs 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कृषि विभाग में फील्ड असिस्टेंट के लिए वैकेंसी निकाली गई है। फॉर्म भरने से पहले योग्यता संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल से आप ले सकते हैं।
image

BSSC Field Assistant Recruitment 2025: अगर आप बिहार निवासी हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी मे लगे हैं, तो कृषि विभाग में गवर्नमेंट जॉब पाने का शानदार मौका आ गया है। दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने एग्रीकल्चर डिपार्मटमेंट में फील्ड असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें, कि फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 अप्रैल 2025 से BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा। अभ्यर्थी 21 मई 2025 तक आराम से अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि फॉर्म भरने से पहले आपको इसकी योग्यता के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। साथ ही, यह वैकेंसी महिलाओं के लिए बेहद खास रहने वाला है, इसके बारे में भी आगे विस्तार से बताएंगे।

महिलाओं के लिए सुनहरा मौका (Bihar SSC Vacancy 2025 Details)

बिहार क्षेत्र सहायक की यह भर्ती महिला वर्ग के लिए खास इसलिए है, क्योंकि यहां पर महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत कुल 67 पदों रिक्तियां की जानी हैं। जनकारी के लिए आपको बता दें कि इस पद के लिए अभ्यर्थी को सैलरी- लेवल-2 (अपुनिरिक्षित-5200-20200, ग्रेड पे-1900) पर आधारित सैलरी मिलेगी।

योग्यता (BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Eligibility and Qualification)

Career options

फील्ड असिस्टेंट की इस भर्ती पर फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से आई.ए.सी/कृषि डिप्लोमा होना जरूरी है। इस बातें का विशेष ध्यान रखें कि आई.ए.सी/कृषि डिप्लोमा के समकक्ष किसी भी अन्य शैक्षणिक योग्यता को इस भर्ती के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। इस तरह की अधिक जानकारी को कैंडिडेट अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

एज लिमिट (BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Age Limitations)

आयुसीमा की बात करें तो BSSC की इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सभी वर्गों के लिए 18 वर्ष और अधिकतम उम्र अनारक्षित पुरुषों के लिए 37 वर्ग, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एंव महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष तक का अधिकतम आयु सीमा है।

इसे भी पढ़ें-UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, अप्रैल की इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

चयन प्रक्रिया क्या है(BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Selection Process)

BSSC Government jobs

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपये, एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 135 रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे।

इसे भी पढ़ें-NMC Recruitment 2025: रिटायर्ड सरकारी अफसरों के लिए सुनहरा मौका, बिना लिखित परीक्षा के निकली नौकरियां, जान लें सेलेक्शन प्रोसेस

कैसे होगा एग्जाम? (BSSC Field Assistant Exam)

40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक फॉर्म आने की स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित होगी। जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित और मानसिक क्षमता जांच जैसे सवाल पूछे जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि लिखित परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Police में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन... यहां जानें पूरा प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP