herzindagi
image

Rajasthan Police में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन... यहां जानें पूरा प्रोसेस

Police Constable 2025: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 9,617 पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि अभी तक रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही आवेदन पोर्टल जल्द खुल जाएंगे। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल साइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-11, 16:50 IST

Rajasthan constable Bharti 2025 Date: राजस्थान पुलिस विभाग की तरफ से 9,617 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों 28 अप्रैल, 2025 को ओपन की जाएगी। वहीं आखिरी तिथि 17 मई, 2025 निर्धारित किया गया था। इस वैकेंसी के तहत कांस्टेबल (सामान्य/ड्राइवर/बैंड) के लिए 8,148 पद पर भर्ती की जाएगी, जबकि 1,469 पद विशेष रूप से कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर/ड्राइवर) के लिए हैं।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए तय मानदंड

rajasthan police bharti

कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा 2024 का उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं मेंस परीक्षा का इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, आज ही जान लें डाउनलोड का प्रोसेस

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) देना होगा। अच्छे नंबर लाने वाले उम्मीदवार को एफिशिएंसी टेस्ट यानी दक्षता परीक्षा देना होगा। लिखित परीक्षा और दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को अंतिम चयन से पहले एक मेडिकल परीक्षा भी पास करनी होगी।

राजस्थान कांस्टेबल की सैलरी

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025

वेतनमान और पेंशन नियुक्ति के उपरान्त दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में 14600 रुपये मासिक नियत पारिश्रमिक देय होगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के 2 2 0 3 अनुसार कांस्टेबल पद की नियमित वेतन श्रृंखला एल-5 (Pay matrix-Level-5) वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे।

आवेदन शुल्क

Rajasthan Police Constable Bharti 2025

सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग / राजस्थान से 600 रुपये बाहर के आवेदकों हेतु राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ टीएसपी / सहरिया 400 रुपये निर्धारित की गई है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद राजस्थान पुलिस भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर मांगे गए आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें।
  • निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें- UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, अप्रैल की इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।