बिजली विभाग में निकली 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें भर्ती विवरण से जुड़ी जानकारियां

BSPHCL Recuritment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर तकनीशियन ग्रेड- III और अन्य सहित विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भर्ती की जानकारी साझा की है। अगर आप बिजली विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
image
image

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL ने तकनीशियन ग्रेड- III, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (JEE) - GTO और सहायक कार्यकारी अभियंता (AEE) और अन्य सहित विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के विस्तार के संबंध में संक्षिप्त सूचना जारी की है। जारी संक्षिप्त सूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 अक्टूबर, 2024 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2024 है।इस लेख में हम आपको आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

बिहार स्टेट पावर कंपनी ने इन पदों पर निकाली भर्ती

बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड ने तकनीशियन ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरऔर सहायक कार्यकारी अभियंता, जीटीओ पदों पर भर्ती निकाली गई है।

बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 जरूरी तिथियां

bsphcl vacancy 2024 registration process

बीएसपीएचसीएल द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2024 से शुरू की जाएगी। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है।

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 01 अक्टूबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर 2024

इसे भी पढ़ें-ITBP Recruitment 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 पात्रता

  • उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता- तकनीशियन ग्रेड III - 10वीं पास और नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग, नई दिल्ली (NCVT)/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग, नई दिल्ली (SCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  • जूनियर अकाउंट्स क्लर्क - कॉमर्स में स्नातक।
  • पत्राचार क्लर्क और स्टोर असिस्टेंट - स्नातक
  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर JEE GTO - इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में BE/B.Tech/B.Sc की डिग्री होनी चाहिए।

बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

how to apply bsphcl vacancy 2024

  • योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके BSPHCL पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल साइट http://www.bsphcl.bih.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर BSPHCL भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दर्ज करें।
  • मांगी गई जानकारी को भरने के बाद आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
  • फॉर्म के बाद शुल्क जमा करके प्रिंट आउट निकाल लें।

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्रियां, जानें आवेदन और परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP