नकली जॉब ऑफर से महिलाएं रहें सावधान

अगर आप सतर्क रहें तो नकली जॉब ऑफर की पहचान आसानी से कर सकती हैं। इससे आप कई तरह की मुश्किलों में पड़ने से बच सकती हैं। 

FAKE JOB OFFER MAIN
FAKE JOB OFFER MAIN

अक्सर इंटरनेट सर्फिंग करते हुए महिलाओं को कई आकर्षक जॉब ऑफर दिखाई देते हैं। कई बार जॉब से जुड़े फोन कॉल्स भी आ जाते हैं। अच्छी जॉब मिल जाए तो करियर में अच्छी बढ़त हासिल की जा सकती है, लेकिन जॉब ऑफर्स की भरमार के बीच महिलाओं के लिए कई बार प्रॉब्लम भी बढ़ जाती है, क्योंकि इसमें बहुत सी फेक जॉब भी होती हैं। इनसे सतर्क होना बहुत जरूरी है क्योंकि ये आपकी कॉन्फिडेंशियल इन्फॉर्मेशन का फायदा उठा सकते हैं या किसी और तरीके से आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। नकली जॉब ऑफर्स की पहचान के लिए जरूरी है कि आप कंपनी के बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें। आइए पांच तरीकों से जानें कि नकली जॉब ऑफर्स की पहचान कैसे की जाए-

कंपनी के बारे में नहीं होती ज्यादा जानकारी

नकली जॉब ऑफर में आमतौर पर जॉब, ऑफर किए गए रोल और कंपनी के बारे में ज्यादा डीटेल नहीं दी गई होतीं। ईमेल में दिया गया ब्यौरा भी बहुत स्पष्ट नहीं होता। इससे आप अंदाजा लगा सकती हैं कि जॉब ऑफर में किसी तरह का झोल तो नहीं।

FAKE JOB OFFER INSIDE

विश्वसनीय कंपनी नहीं करती पैसे की मांग

अगर ऑफर की गई जॉब में पैसे की मांग की गई है तो निश्चित रूप से यह एक नकली जॉब है। कोई भी लीगल कंपनी बॉन्ड या सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर पैसे की मांग नहीं करती।
मुमकिन है कि ऑफर में प्राइमरी लेवल से लेकर हायर लेवल तक ग्रेंड ओपनिंग की बात कही गई हो और सैलरी बहुत ज्यादा ऑफर की जाने की बात कही जा रही हो। यह भी हो सकता है कि ये मेल आपके स्पैम फोल्डर में चले जाएं क्योंकि ये बल्क में भेजे जाते हैं।

FAKE JOB OFFER INSIDE

नकली जॉब देने वाली कंपनियों के नाम भी होते हैं जाली

ऐसे ऑफर्स की सच्चाई का पता लगाने के एक लिए इनके ई-मेल को ध्यान से देखें। इनके नाम किसी जानी-मानी कंपनी के नाम से मिलते-जुलते हो सकते हैं। अगर किसी विश्वसनीय कंपनी की तरफ से जॉब ऑफर होगा तो मेल कंपनी के ई-मेल से आएगा, ना कि जीमेल, याहू-मेल या फिर हॉट मेल से। ऐसे नकली जॉब ऑफर्स में कंपनी के पते झूठे होते हैं। इन कंपनियों के मेल में कई तरह की स्पेलिंग मिस्टेक और गलतियां हो सकती हैं, जिनसे आप इनकी पहचान कर सकती हैं

पर्सनल डीटेल की मांग से हो जाएं सावधान

अगर जॉब ऑफर किए जाने के दौरान आपको जन्म की तारीख, पैन या आधार नंबर जैसी पर्सनल डीटेल शेयर करने को कहा जाए तो समझ लीजिए कि यह जॉब ऑफर नकली है। आमतौर पर कंपनियां पहले कैंडिडेट के बारे में पड़ताल करती हैं और सेकेंडरी स्टेज में बैंकग्राउंड का पता लगाने के लिए डीटेल्स मांगती हैं। खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप किसी कंपनी की तरफ से आए जॉब ऑफर को उनकी वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं।

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP