नवरात्रि, करवा चौथ और फिर दिवाली। इतने सारे त्योहारों के बीच गिफ्ट लेने और देने का रिवाज पुराना है। अगर आप भी इस बार करवा चौथ पर अपनी वाइफ को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं और आप मोबाइल देने के लिए सोच रहे हैं तो आप कम बजट में अच्छे मोबाइल Amazon Great Indian Festival Sale में तलाश सकते हैं। यहां आपको 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक में बहुत अच्छे मोबाइल मिल जाएंगे।
Huawei Y9 Prime 2019
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei और Realme ने Huawei Y9 Prime स्मार्टफोन को भारत में मिड रेंज यूजर्स को टारगेट करके लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 19990 थी। मगर, यहां आपको यह मात्रा 15990 रुपए में मिल जाएगा। Huawei Y9 Prime के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप को लेफ्ट साइड में अलाइंड किया गया है। Huawei Y9 Prime के बैक में रियर माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। uawei Y9 Prime 2019 में 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी भी है।
Xiaomi Mi A3
Xiaomi Mi A3, Mi A2 का अपग्रेड वर्जन है। बाजार से अगर आप यह फोन खरीदती हैं तो इसकी कीमत 14999 रुपए है मगर, आप यदि इसे यहां से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 12999 रुपए का ही मिल जाएगा। Xiaomi Mi A3 का डिजाइन ग्लास सैंडविच जैसा है। इस फोन के फ्रंट, बैक और कैमरा मॉड्यूल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है जो डिवाइस कुछ हद तक स्क्रैच से बचाएगा। मी ए3 में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है। मी ए3 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48 मेगापिक्सल Sony IMX 586 का प्राइमरी सेंसर और वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।
इसे जरूर पढ़ें: सस्ती और डिजाइनर मोबाइल एक्सेसरीज खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के यह 5 मार्केट्स
OPPO K3
भारत में ओप्पो के3 की बाजार में कीमत 24990 रुपए है। मगर आप यदि OPPO K3 मोबाई यहां से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 15990 रुपए में मिलेगा। ओप्पो के3 की पॉलीकार्बोनेट बॉडी प्रीमियम और दमदार है। ओप्पो के3 के दो कलर वेरिएंट हैं एक ऑरोरा ब्लू और दूसरा जेड ब्लैक। यह फोन 1 घंटे में 90 प्रतिशत चार्च हो जाता है और एक बार पूरा चार्ज होने के बाद यह 14 घंटे और 46 मिनट तक साथ देता है। ओप्पो के3 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा भी है। ओप्पो के3 एक अच्छा ऑल-राउंडर फोन है।
Samsung Galaxy M30
Samsung Galaxy M30 की बाजर में कीमत 16490 रुपए है मगर आप यहां से इसे मात्र 11999 रुपए में ले सकती हैं। अगर आपको Samsung का ही मोबाईल लेना है तो यह मॉडल बेहद किफायती है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसका कैमरा भी अच्छा है। इस मोबाइल में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का वाइड एंगल लेंस हैं। Galaxy M30 का बैटरी बैकअप काफी बेहतर है। फोन आसानी से एक दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
इसे जरूर पढ़ें: इन फोटो एडिटर एप्स से तस्वीरों को दें नया लुक
Vivo S1
चीनी कंपनी वीवो के अधिकतर स्मार्टफोन आम तौर पर बेहद ही स्लीक और खूबसूरत डिजाइन वाले होते हैं। इस कंपनी का Vivo S1 भी काफी स्लीक है। वीवो एस1 में 6.38 इंच का डिस्प्ले है और टॉप पर ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन में एमोलेड पैनल दिया है। कंपनी ने इस फोन की स्टाइल पर ज्यादा फोकस किया है। इस फोन में AR स्टीकर, AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, प्रो मोड, लाइव फोटो के अलाव और भी फीचर दिखाई देते है। इसके 16MP प्राइमरी कैमरा से काफी अच्छा इमेज आउटपुट मिलता है। इसकी 4500mAh की बैटरी से आसानी से एक दिन से ज्यादा का बैकअप मिलता है। बाजार में इसकी कीमत 19990 रुपए है और यहां से आप इसे 17990 रुपए में खरीद सकती हैं।
Nokia 6.1 Plus
Nokia 6.1 Plus अगर आप बाजार से खरीदेंगी तो यह आपको 20499 रुपए का मिलेगा। मगर यहां से आप इसे मात्र 9999 रुपए में ही खरीद सकती हैं। यह कम बजट का बहुत ही अच्छा मोबाइल है। नोकिया 6.1 प्लस वजन में हल्का है। फोन में दी गई नॉच में एक स्पीकर और एक फ्रंट कैमरा है। फोन में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं जिसके नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कुल मिलाकर यह फोन बहुत ही खूबसूरत लगता है। नोकिया 6.1 प्लस में औसत परफॉर्मेंस वाली बैटरी दी गई है। यह 8 से 9 घंटों में चल जाती है।
Vivo Y12
यह मोबाइल बाजर में आपको 13990 रुपए में मिलेगा मगर, यहां से आप इसे मात्र 11990 रुपए में खरीद सकती हैं। कम कीमत में यह भी बहुत अच्छा फोन है। इस फोन में 6.35 इंच का एचडी+ (720x1544 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है। Vivo Y12 के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह एक फोन एक बार चार्ज होन के बाद पूरे दिन काम कर लेता है।दूसरे का मोबाइल और अपना टूथब्रश छूने भर से आप हो जाएंगी बीमार
Samsung Galaxy M40
बाजार में Samsung मोबाइल का यह मॉडल आपको 20450 रुपए में मिलेगा मगर यहां से आप इसी मॉडल को मात्र 18999 रुपए में खरीद सकती हैं। इस मोबाइल की 6.3 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। Galaxy M40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है। पिछले हिस्से पर 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसकी 3,500 एमएएच की बैटरी ने 15 घंटे और 30 मिनट तक काम कर सकती है।
Xiaomi Mi A2
अगर आप कम कीमत पर अच्छा मोबाइल तलाश कर रहे हैं तो आप Xiaomi Mi A2 भी ले सकते हैं। बाजार में इसकी कीमत 17499 रुपए है वहीं आप यदि इसे यहां से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 8999 रुपए का मिलेगा। यह बेहतरीन डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है। इस मोबाइल का 5.99 इंच का डिस्प्ले फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला है। इस मोबाइल का 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। हां, इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे लगते हैं और इसकी बैटरी केवल 8 घंटे ही काम कर पाती है।
Samsung Galaxy M10
यह मोबाइल बेहद सस्ता है। बाजार में यह आपको 9290 रुपए में मिल जाएगा वहीं आप इसे यदि यहां से खरीदती हैं तो यह मात्र 7999 रुपए में ही मिल जाएगा। Galaxy M10 में Infitnity-V वॉटरड्रॉप डिस्प्ले एंड अल्ट्रा-वाईड एंगल लेंस हैं। Galaxy M10 में भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP + 5MP के ड्यूल कैमरा दिए गए हैं। इसमें 3400 mAh की बैटरी दी गई है। यह पूरा एक दिन काम करती है।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों