herzindagi
au skill courses list

Allahabad University Courses: इन 18 स्किल आधारित कोर्सेस के लिए आप भी ले सकते हैं एडमिशन, जानिए कैसे करना है आवेदन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्किल पर आधारित पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2024-06-26, 16:18 IST

स्किल पर आधारित कोर्स करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने हाल ही में 18 नए स्किल आधारित प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों की शुरूआत की है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के प्रावधानों के अनुरूप ये  कोर्स तैयार किए गए हैं। 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इन कोर्स को कंप्लीट करने की 15 सप्ताह तय की गई है। खास बात यह है कि इस कौशल आधारित पाठ्यक्रमों में किसी भी आयु वर्ग का कोई भी उम्मीदवार एडमिशन ले सकता है। इन सभी कोर्स के लिए साल में दो बार यानी एक अगस्त और दूसरा जनवरी में दाखिला लिया जाएगा। इस बार अगस्त बैच की शुरुआत 5 अगस्त 2024 से की जानी है। आइए अब जानते हैं कि इसके तहत कैंडिडेट किस कोर्स को कर सकते हैं और दाखिला लेने की प्रक्रिया क्या है। 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इन कोर्स की हुई है शुरुआत (Allahabad University Skill Courses 2024) 

Allahabad University Skill Courses

  • भारतीय संस्कृति और विरासत
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • मेडिसिनल प्लांट
  • हेल्थ, हाइजीन, न्यूट्रिशन एंड योगा
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी में खोजें
  • विदेशी भाषाएं : फ्रेंच, जर्मन, अरबी, मंदारिन, रसियन
  • लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी और पर्सनालिटी डेवलपमेंट
  • फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज
  • संगीत (सितार)
  • संगीत (तबला)
  • भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत
  • मेंटल हेल्थ
  • बेकरी और कन्फेक्शनरी तकनीक
  • फ्लोरिस्ट्री आर्ट
  • ड्रेस डिजाइनिंग
  • कढ़ाई कौशल : हाथ से डिजिटल तक

इसे भी पढ़ेंकॉलेज की पढ़ाई के साथ सीखें ये 3 स्किल्स, कई नौकरियों के मिलेंगे मौके

फीस और दाखिले की प्रक्रिया (Allahabad University Skill Courses 2024 Admission Process) 

यह विडियो भी देखें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से शुरू किए गए कौशल आधारित प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये का फीस के तौर पर भुगतान करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसमें इच्छुक उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी के प्रवेश भवन में डायरेक्टर एडमिशन से संपर्क करना होगा।

इसे भी पढ़ें- भारत सरकार के ये ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स आपको मिलेंगे बिल्कुल फ्री

स्किल आधारित कोर्स करने के फायदे

आज का समय केवल डिग्री या डिप्लोमा तक ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सफल होने के लिए आपको उन कौशलों से लैस होना भी जरूरी है। आज के इस प्रतिस्पर्धी माहौल में कौशल की मांगें लगातार बढ़ रही है। ऐसे में, स्किल-आधारित कोर्स करने से आपको बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। यही नहीं करियर में ग्रोथ भी अच्छा हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- इन टिप्स को अपनाकर चुनें बेस्ट ऑनलाइन कोर्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।