herzindagi
which skills you can learn with your college studies in hindi

कॉलेज की पढ़ाई के साथ सीखें ये 3 स्किल्स, कई नौकरियों के मिलेंगे मौके

कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ अगर आप कोई स्किल सीखना चाहती हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप कौन-कौन सी स्किल सीख सकती हैं और अपना भविष्य बेहतर बना सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-15, 15:56 IST

कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ आप कई स्किल्स सीख सकती हैं। स्किल्स जैसे टाइपिंग, सोशल मीडिया स्किल, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट,आदि सीखने से अच्छी नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो कई सारी स्किल्स सीख सकती हैं और कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद अच्छी नौकरी पा सकती हैं। इस विषय पर हमें एजुकेशनल एक्सपर्ट लखनऊ यूनिवर्सिटी की मास कॉम प्रोफेसर डॉऐश्वर्या चतुर्वेदी जी ने भी जानकारी दी है।

1) सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलिंग स्किल

सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने से जुड़ी स्किल सीखने से आपको कई सारी नौकरियों के मौके मिल सकते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट हैंडल करने की स्किल यदि आप में है, तो आपको कई ब्रांड और सेलिब्रिटी जॉब ऑफर दे सकते हैं। इसके लिए आपको सोशल मीडिया के ट्रेंड और अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही, आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें- न्यू स्किल्स को सीखने में मदद करेंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

2)टेक्निकल स्किल

skills you can learn with your college studies

अगर आप कोई ऐसा कोर्स कर रही हैं जो कंप्यूटर से संबंधित है जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डीटीपी कोर्स आदि, तो फिर आपको यह टेक्निकल स्किल सीखने की जरूरत नहीं है। वहीं, अगर आप ऐसे कोर्स नहीं कर रही हैं, तो आपको टेक्‍नोलॉजी स्किल्‍स जरूरी सीखनी चाहिए।(कम्युनिकेशन स्किल्स को ऐसे बनाएं बेहतर)

एजुकेशनल एक्सपर्ट डॉ एश्वर्या चतुर्वेदी जी के अनुसार, आप कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे जावा, सी प्लस प्लस या एसक्यूएल सीख सकती हैं। इन स्किल्स को सीखने से आपको कई बड़ी कंपनियों में नौकरी के अच्छे मौके मिल सकते हैं। इसके अलावा आप डेटा मॉडलिंग सीखकर बिजनेस डेटा औरइनफॉर्मेशन सिस्टम के लिए डेटा को सही ढंग से एनालाइज कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-सॉफ्ट स्किल्स से करियर में सक्सेस हासिल कर सकती हैं आप

3)प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल

किसी भी कंपनी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्लान बनाने और उन्हें पूरा करने में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल बहुत जरूरी मानी जाती है। क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट मैनेजर जैसे पोस्ट पर जॉब करने के लिए इस स्किल की जरूरत होती है।(कैसे बनें good listener)

इसके अलावा आपको कॉलेज में कई लोगों से नेटवर्क बनाना चाहिए। लोगों से खुलकर बातें करें और नेटवर्किंग को बढ़ाने का पूरा प्रयास करें। नेटवर्किंग से आपकी स्किल्स में भी सुधार आते हैं। साथ ही, आप नए लोगों से मिलकर कई अलग-अलग फील्ड के बारे में जान पाएंगी।

आप इन स्किल्स को सीख कर कई नौकरियों के मौके पा सकती हैं और भविष्य को बेहतर बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।