अक्सर ऐसा होता है कि ई-चालान कट जाता है और तकनीकी कारण से मोटर मालिक को चालान कटने की समय पर खबर नहीं मिल पाती है, जिसकी वजह से जुर्माना भरने में देरी हो सकती है या फिर भूल भी जाते हैं। तो उस समय पर पर क्या होता है? आइए जानते हैं। दरअसल, समय पर ई-चालान न भरने पर मोटर मालिक को वर्चुअल कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है। इसके साथ ही यहां, वाहन मालिक को तीन गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है।
अगर बिना गलती आपके पास भी ई-चालान आ जाता है, तो आपको जुर्माना भरने की जरूरत नहीं है। गलत ई-चालान की शिकायत दर्ज कराकर, चालान रद्द करवाया जा सकता है। साथ ही जब ये सवाल सामने आता है कि कितने दिन में चालान जमा कर सकते हैं? तो आपको बता दें, चालान भरने के लिए आपको कुल 90 दिन का समय दिया जाता है। इस दौरान मोटर मालिक बिना कोर्ट गए ऑनलाइन ही वर्चुअल कोर्ट में अपना चालान भर सकते हैं।
अगर चालान की रकम जमा नहीं होती है, तो ये मामला कोर्ट में जाएगा। चालान के पैसों की रिकवरी के लिए कोर्ट एक ऑर्डर जारी करेगा। इसके बाद पुलिस रिकवरी करने के लिए एक्शन लेगी।
इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कैसे भरते हैं?
इसे भी पढ़ें: Driving License: घर बैठे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म, फॉलो करें ये स्टेप्स
वर्चुअल कोर्ट एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जिसके तहत अदालत में वादी या वकील की मौजूदगी के बिना भी मामलों का फैसला ऑनलाइन किया जा सकता है। अदालती संसाधनों का सही इस्तेमाल करने और वादियों को छोटे-मोटे विवादों को निपटाने के लिए एक असरदार रास्ता मुहैया कराने के लिए इस कॉन्सेप्ट को डिजाइन किया गया है।
वर्चुअल कोर्ट का प्रबंधन, वर्चुअल जज द्वारा किया जा सकता है। इसका अधिकार क्षेत्र पूरे राज्य में हो सकता है और यह सातों दिन चौबीसों घंटे (24X7) काम कर सकता है। वर्चुअल कोर्ट चालान, ट्रैफिक जुर्माना भरने का एक सुविधाजनक, असरदार और कम लागत के लिए प्रभावी तरीका है।
अगर आपको वर्चुअल कोर्ट चालान मिलता है, तो आपको जुर्माना भरने और ऑनलाइन कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए चालान पर दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। जब भी आपका चालान कटता है, तो जुर्माने की तारीख से 60 दिन बाद ई-चालान वर्चुअल कोर्ट में चला जाता है। चालान भरने के लिए मोटर मालिक को कुल 90 दिन का समय दिया जाता है। इसके बाद चालान जमा न करने पर आपको खुद कोर्ट जाना होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।