herzindagi
image

गर्मियों में बीटरूट कांजी पीने के ये 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप

गर्मियों में सेहत ठीक रखना चाहती हैं, तो आप चुकंदर की कांजी को डाइट में शामिल जरूर करें। इसे पीने से पाचन से लेकर बीपी तक को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-05-02, 17:37 IST

गर्मी का मौसम आते ही सिर्फ हमें गर्मी ही नहीं लगती है, बल्कि हम कई तरह की दिकक्त से परेशान रहते हैं। जैसे बीपी का बढ़ना, डिहाइड्रेशन, खराब पाचन, कमजोर इम्यूनिटी, आंतरिक गर्मी का बढ़ना। आप भी इन समस्याओं से परेशान रहते हैं और आप ऐसे नेचुरल उपाय की तलाश में हैं जो इन सभी समस्याओं से आपको राहत दिला सके, तो आपकी तलाश खत्म हुई। हम आपको एक ऐसे नेचुरल ड्रिंक से रूबरू करा रहे हैं, जो ना सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि आपकी सेहत के लिए भी वरदान साबित हो सकता है। यह ड्रिंक कुछ और नहीं बल्कि बीटरूट कांजी है। आइए जानते हैं गर्मियों में इसे पीने से मिलने वाले 5 फायदे। एक्सप्रट आइना सिंघल ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

गर्मियों में बीट रूट कांजी पीने के 5 फायदे

beetroot kanji 5 benefits in summer

बीटरूट कांजी, गर्मियों में होने वाली पाचन समस्या के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है। यह फर्मेंट हो जाती है, जिस वजह से यह प्रोबायोटिक्स का एक बेहतरीन स्रोत बन जाती है। इससे आंतो में अच्छे बैक्टीरिया के संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलती है,जिससे पाचन क्रिया सुधरती है।

चुकंदर में नेचुरल रूप से नाइट्रेट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जब हम चुकंदर कांजी पीते हैं, तो यह नाइट्रिक ऑक्साइड रक्त वाहिकाओं को फैलाने में मदद करता है, जिससे रक्तचाप कम हो सकता है।

कांजी पीने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बने रहते हैं, जिससे शरीर में तरल पदार्थों का संतुलन बना रहता है। इससे डिहाइड्रेशन से बचाव होता है और हीटस्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।

यह भी पढ़ें-लंच के साथ प्याज में मिलाकर खाएं नींबू का रस, सेहत को मिलेंगे 10 बड़े फायदे

beetroot kanji for digestion

बीटरूट कांजी में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जिससे आप गर्मियों में होने वाली आम बीमारियों से बचे रह सकते हैं। इससे ऊर्जा का संचार भी होता है।

बीटरूट कांजी अपने डिटॉक्सिफाइंग गुण के लिए जानी जाती है। यह लिवर को स्वस्थ रखने और शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मददगार है। इसके अलावा इसमें फाइबर की भी मात्रा होती है, यह वजन घटाने के लिए बेहतरीन विकल्प है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है

यह भी पढ़ें-गर्मियों में इस तरह से खाएं खीरा, मिलेगा दोगुना फायदा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।