पीसीओडी को नेचुरली कंट्रोल करने के लिए कर रही हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग, तो इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप पीसीओडी को नेचुरली कंट्रोल करने के साथ-साथ वजन कम करना चाहती हैं तो इसमें इंटरमिटेंट फास्टिंग आपकी काफी मदद कर सकती है। हालांकि, इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हुए आपको कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
image
image

जब शरीर में हार्मोन गड़बड़ा जाते हैं तो कुछ भी सही नहीं चलता है। ऐसे में बॉडी को वापिस ट्रैक पर लाने के लिए क्या किया जाए, यह समझ ही नहीं आता है। अमूमन महिलाओं को कई तरह की हार्मोनल समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है पीसीओडी। यह एक ऐसी समस्या है, जिसकी वजह से आपको वजन बढ़ने से लेकर पीरियड्स रेग्युलर ना होना, बाल झड़ना या मूड स्विंग्स आदि कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में पीसीओडी को मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है, अपने लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करना। यही वजह है कि पीसीओडी से जूझ रही महिलाएं तरह-तरह की डाइट्स को फॉलो करके देखती हैं, लेकिन उन्हें वह रिज़ल्ट नहीं मिल पाता है, जिसकी उन्होंने उम्मीद की होती है। ऐसे में इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से आपको यकीनन लाभ मिलने वाला है।

इंटरमिटेंट फास्टिंग सिर्फ एक वेट लॉस डाइट नहीं है, बल्कि यह आपके लाइफस्टाइल को भी बदलती है, जिससे आपको पीसीओडी को मैनेज करना काफी आसान हो जाता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पीसीओडी में इंटरमिटेंट फास्टिंग गेम-चेंजर साबित हो सकती है, लेकिन इसे फॉलो करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना होता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रही हैं-

धीरे-धीरे करें शुरुआत

Intermittent fasting for PCOS
अगर आप इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रही हैं तो ऐसे में एकदम से 16:8 फॉलो करना शुरू ना करें। इससे आपकी बॉडी स्ट्रेस में आ जाती है, जिससे कोर्टिसोल बढ़ सकता है। यह पीसीओडी में आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है। इसलिए, पहले 12:12 से शुरू करो। फिर धीरे-धीरे 14:10 पर आओ और जब आपको कंफर्टेबल लगे, तभी आप 16:8 पर स्विच करें।

हेल्दी फैट्स को ना करें नजरअंदाज

इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हुए आप क्या खा रही हैं, यह बहुत अधिक मायने रखता है। आपको अपनी डाइट में हेल्दी फैट्स को जरूर शामिल करना चाहिए, क्योंकि इससे हार्मोन को बैलेंस करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, इससे फास्टिंग पीरियड्स में आपको लो एनर्जी की शिकायत नहीं होती है। इसलिए, अपनी डाइट में मेवे, सीड्स या एक चम्मच घी को ज़रूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें- पीसीओडी और मूड स्विंग्स ने कर दिया है परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चार चीजें

यह है एक्सपर्ट की राय

tips to follow if you are doing intermittent fasting to manage pcod expert tips

पहला मील समझदारी से लें

Can intermittent fasting regulate hormones in PCOD

जब आप लंबे समय तक फास्टिंग करती हैं तो उसके बाद क्या खाती हैं, यह बहुत अधिक मायने रखता है। जब आप फास्टिंग ब्रेक कर रही हैं तो चाय-बिस्कुट या पराठा खाने से बचें। इसकी जगह आपका पहला मील प्रोटीन व फाइबर रिच होना चाहिए। बेहतर होगा कि आप उबले अंडे, पनीर या मूंग चीला आदि खाएं। ध्यान रखें कि अगर आपका मील कार्ब्स रिच होगा तो शुगर स्पाइक होने की वजह से फैट जमा होने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं, प्रोटीन व फाइबर रिच फूड शुगर को स्टेबल रखने के साथ-साथ क्रेविंग कम होती है।

यह भी पढ़ें- हार्मोनल ब्लोटिंग से रहती हैं परेशान, डाइट में इन चीजों को शामिल करने से मिलेगी मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP