मूंगफली को भिगोकर खाने से मिलते हैं ये कमाल के फायदे

क्या आपको मालूम है की मूंगभली को भीगो कर खाने से सेहत को कितने फायदे मिलते हैं। इससे हार्ट हेल्थ और पाचन दुरुस्त होता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-14, 12:07 IST
soaked peanuts benefits

मूंगफली पोषक तत्वों का पावर हाउस है। इसमें वो सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपके हेल्थ को प्रमोट कर सकते हैं। इसमें फैट्स, प्रोटीन, फाइबर,पोटेशियम, विटामिन बी, मैग्नीशियम,फोस्फोरस पाए जाते हैं। कैलोरी हाई होने के बावजूद भी यह वजन घटाने के लिए बेहतर विकल्प है।

हम मूंगफली कई तरीके से खाते हैं। कभी कच्चा, कभी भुना हुआ,कभी पोहा में डाल कर। लेकिन क्या आपने भिगोई हुई मूंगफली खाई है? आपको जानकर हैरानी होगी कि भीगी हुई मूंगफली के स्वास्थ्य लाभों की एक लंबी सूची है। आइए एक्सपर्ट एक्सपर्ट लवनीत बत्रा से जानते हैं कि भीगी हुई मूंगफली से डाइजेशन औऱ हार्ट हेल्थ को कैसे फायदा पहुंचाता है।

क्यों फायदेमंद है भीगी हुई मूंगफली (Are soaked peanuts good for heart)

soaked peanuts

एक्सपर्ट के मुताबिक जब आब किसी भी ड्राई फ्रूट्स को भिगोते हैं तो इससे उनकी पोषण सामग्री बढ़ सकती है। दरअसल इनके छिलकों में फाइटेट्स और ऑक्सलेट होते हैं जो पोषक तत्वों को ठीक से अवशोषित करने से रोकते हैं। भिगोने से इन फाइटेट्स के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है।

मूंगफली को भिगोकर खाने के फायदे (soaked peanuts for heart health and digestion)

मूंगफली के सेवन से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है। इनमें मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं जो खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकते हैं जिससे हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता है। वहीं मूंगफली शरीर को गर्माहट देता है जिससे पूरे शरीर में बेहतर रक्त का संचार होता है। मूंगफली एंटीऑक्सीडेंट रेस्वेराट्रोल का भी अच्छा स्रोत है जो सूजन कम करता है। (ऐसे जानें हार्ट हेल्थ का हाल)

यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद पेट की लटकती चर्बी जाएगी पिघल, करें ये 5 योगासन

peanuts bowl

वहीं मूंगफली के सेवन से डाइजेशन भी दुरुस्त होता है। इसमें डाइटरी फाइबर की अधिकता होती है। इस कारण यह मल त्याग को आसान बनाकर कब्ज और गैस से राहत देती है। इससे पोषक तत्वों का अवशोषण भी ठीक होता है। रोज एक चम्मच भीगी हुई मूंगफली खाने से फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें-इन गलतियों से महिलाओं में कम होती है फर्टिलिटी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP