गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने मे, सर्दियों में नेचुरली शरीर को गर्म रखना हो, हमारे घरों में इन चीजों के लिए कई नुस्खे इस्तेमाल किए जाते हैं। खासकर, हर मौसम के आधार पर खान-पान की आदतों में बदलाव भी किया जाता है। खाने-पीने की कई चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें डाइट में शामिल कर आप शरीर को ठंडक पहुंचा सकती हैं। गर्मियों में ठंडी तासीर वाली इन चीजों को खाने की सलाह दी जाती है। कई ऐसी समर ड्रिंक्स भी हैं, जो गर्मी में शरीर को अंदर से ठंडा रखती हैं।
ऐसी ही एक समर ड्रिंक के बारे में हम आपको अपनी खास सीरीज, दिल से इंडियन में बताने जा रहे हैं। सत्तू से बनने वाली यह ड्रिंक क्यों फायदेमंद है और इससे शरीर को क्या फायदे पहुंचते हैं। आइए जानते हैं। डाइटीशियन राधिका गोयल भी इसे गर्मियों में अपनी डाइटम में शामिल करने की सलाह देती हैं।
सत्तू भारत में बनने वाला एक देसी ड्रिंक है। यूपी और बिहार में लिट्टी-चोखा बनाने में सत्तू की स्टफिंग की जाती है। सत्तू के शरबत को भुने हुए चने के पाउडर, पानी और कुछ देसी मसालों का उपयोग कर बनाया जाता है। इसमें पुदीना, नींबू का रस, काला नमक और भुना जीरा डालकर इसे और गुणकारी बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-गर्मी में रहेंगे हेल्दी और कूल, ट्राई करें ये समर ड्रिंक्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।