आ गए ये बिन बुलाए मेहमान...... उफ़ अब मैं इन दाग -धब्बों और पिंपल के साथ पार्टी में कैसे जाऊं? क्या यार दीदी कुछ करो न, पता नहीं मेरी सारी फ्रेंड्स की स्किन इतनी ग्लोइंग कैसे है? मेरे चेहरे से ये दाग -धब्बे हटने का नाम ही नहीं लेते। कहीं जाओ तो ये पिंपल पहले चल देते हैं। मुझे बहुत अजीब लगते हैं ये पिंपल्स। इन्हें कब तक मेकअप से छुपाऊं?
अरे तू परेशान मत हो, ये तो सभी को common problem है। तुझे पता है मेरे भी पहले बहुत से पिंपल होते थे और दाग-धब्बों की तो बात ही मत कर। लेकिन फिर मुझे मेरी बेस्ट फ्रेंड ने Safi पीने को कहा। अरे पता है Safi पीकर कुछ ही दिन में पिंपल और दाग चेहरे से दूर हो गए। यार तू भी Safi ट्राई करके देख न एक बार। I am sure इससे तेरे भी ये पिंपल ठीक हो जाएंगे।
ओह तो ये Safi ही है madam की glowing skin का राज़। चलो ठीक है दीदी मैं भी आज से ही ये Safi ट्राई करती हूं।
लेकिन मैं अभी 19 साल की हूं, मैं इस उम्र में इसे ले सकती हूं ?
- एक्सपर्ट के मुताबिक 14 साल से ऊपर की उम्र में इसे लिया जा सकता है।
- इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है इसलिए तुम इसे आराम से रोज़ ले सकती हो।
- ये अंदर से खून साफ़ करके त्वचा को निखारती है और digestive system को भी ठीक रखती है।
Safi पीने का तरीका क्या है ?
- साफी को 2 चम्मच- 10 ml एक गिलास ताजे पानी के साथ दिन में एक बार ले सकते हैं।
- अच्छे रिजल्ट्स के लिए साफी को एक महीने से ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल करें।
- 3-4 सप्ताह के लिए हमदार्ड सफी का नियमित सेवन रक्त में विषाक्त पदार्थों के कारण होने वाली विभिन्न त्वचा रोगों का प्रभावी ढंग से ठीक करता है।
- इसके इस्तेमाल से पहले इसकी बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं।
Safi के और क्या फायदे हैं ?
- साफी त्वचा को बाहर से नहीं बल्कि भीतर से साफ़ करके दाग -धब्बे ठीक करती है।
- Blood purifier की तरह काम करती है।
- Digestive system ठीक रखती है।
- यह पूरी तरह से हर्बल है इसलिए इसके साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।
- यह तुलसी की उपस्थिति के कारण रक्त परिसंचरण में सुधार करता है।
- यह त्वचा को दोष मुक्त करके ग्लोइंग बनाती है।
- यह चेहरे की रंगत निखारती है।
Note - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों