herzindagi
When should we not eat brinjal

क्या गर्भवती महिलाएं बैंगन खा सकती हैं? एक्सपर्ट से जानें

अक्सर आपने सुना होगी की प्रेग्नेंट महिलाओं को बैंगन की सब्जी नहीं खानी चाहिए। लेकिन क्या सच में इससे नुकसान होता है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से
Editorial
Updated:- 2024-05-17, 23:00 IST

प्रेगनेंसी एक बहुत ही नाजुक घड़ी होती है। प्रेग्नेंट महिलाओं को इस नाजुक वक्त में बहुत ही फूंक कर कदम रखना पड़ता है। खाने पीने का खास ध्यान दिया जाता है। हमेशा इस बात का ध्यान रखा जाता है की कहानी मां कुछ ऐसा ना खा ले जिससे होने वाले बच्चों को नुकसान हो जाए या प्रेगनेंसी में किसी तरह की दिक्कत आ जाए। यही वजह है कि अक्सर प्रेग्नेंट महिलाओं को बैंगन खाने की मनाही होती है। माना जाता है कि यह एक बादी सब्जी है, जिससे गर्भवती महिला को नुकसान हो सकता है। लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? चलिए इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं। Manpreet Kaur Paul, nutritionist at Cloudnine group of Hospitals, Faridabad इसके बारे में जानकारी दे रही है।

क्या प्रेग्नेंसी बैंगन खाना चाहिए?

brinjal in pregnancy

  • एक्सपर्ट से जब हमने सवाल किया कि क्या बैंगन सच में गर्भवती महिलाओं को नुकसान पहुंच सकता है तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मिथ है। बैगन में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जिससे मां और बच्चे दोनों को फायदा हो सकता है।बैगन में फोलेट की मात्रा होती है जो गर्भाशय में पल रहे बच्चे के मस्तिष्क के विकास और न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट को कम करने में जरूरी भूमिका निभाता है।
  • इसके अलावा इसमें पोटेशियम पाया जाता है जो इलेक्ट्रोलाइट को मेंटेन रखने में मदद करता है साथ ही स्वस्थ रक्तचाप के स्तर का समर्थन करता है।इसके अलावा इसमें विटामिन के भी पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूती देने और ब्लड क्लॉटिंग के लिए महत्वपूर्ण है।
  • इसके अलावा इसमें डाइटरी फाइबर होता है जो पाचन स्वास्थ्य का समर्थन करता है। कब्ज और गैस जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाता है,जो गर्भावस्था के दौरान एक काम समस्या है। वहीं बैंगन में कैलोरी काफी कम होती है जो प्रेग्नेंसी में हेल्दी वजन मेंटेन करने में बड़ी भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें-Makhane Khane ke Fayde or Nuksan: गुणों से भरपूर है मखाना, जानें इसके फायदे, नुकसान और खाने का सही तरीका

  • इसमें कई शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ऑक्सीडेटिव तनाव से राहत दिलाते हैं। बैंगन में मौजूद बायोफ्लेवोनॉइड, राइबोफ्लेविन ब्लड प्रेशर को कम करने और अच्छे हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जाना जाते है।

इस तरह से करें बैंगन का सेवन

eggplants

प्रेग्नेंसी में बैंगन का सेवन करने के लिए इसे अच्छी तरह से पका और इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करें। अगर बैगन का सेवन करने के बाद गले में जलन या खुजली की समस्या होती है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें-क्या सेब खाने के बाद आपके भी पेट में बन जाती है गैस? जानें कारण

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।