वजन कम करने के लिए पपीते में मिलाकर खाएं ये दो चीजें

वजन घटाने के लिए आप पपीते में ये दो चीजों को मिलाकर खाएंगे तो आपको काफी हद तक फायदा मिलेगा । आइए जानते हैं इस बारे में।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-06, 17:11 IST
how  to consume papaya for weight loss

वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ सही खान-पान लेना भी जरूरी होता है। अक्सर लोग शाम के नाश्ते में कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जिससे पेट भी भर जाए और वजन भी ना बढ़े। अगर आप भी वेट लॉस जर्नी में ऐसे ही कुछ स्नैक्स की तलाश में है, तो आप पपीते में दो चीजें मिलाकर खा सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है।चलिए आपको इस आर्टिकल में बताएं कि पपीते के साथ मिलाकर खाने के लिए वह दो बेहतरीन चीजें क्या हैं? इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट प्रियंका जायसवाल जानकारी दे रही हैं।

चिया सीड्स और पपीता

papaya chia

चिया सीड्स और पपीते का कंबीनेशन वेट लॉस के लिए काफी मददगार हो सकता है। चिया सीड्स में फाइबर की उच्च मात्रा होती है। वहीं पपीते में भी फाइबर होता है। इसे खाने से आपका पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है। इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है। फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। यह शरीर में फैट जमा होने से रोकने में मदद करता है।

कैसे खाएं चिया सीड्स और पपीता

  • एक कप पपीते के टुकड़े ले लें
  • एक चम्मच चिया सीड्स डालें
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें
  • अब आप इसका सेवन कर सकते हैं।

अलसी के बीज और पपीता

papaya with flax seeds

आप पपीते के साथ अलसी के बीज मिलाकर भी खा सकते हैं। यह दोनों भी वजन घटाने के लिए एक बेहतरीन संयोजन है। इसे आप हेल्दी स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं। अलसी के बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर की मात्रा होती है। वही पपीते में भी ऐसे ही गुण पाए जाते हैं जो वजन घटाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज को कंट्रोल करता है मखाना, ये रोग भी होते हैं दूर

कैसे खाएं अलसी के बीज और पपीते

  • एक कप पपीते के टुकड़े ले लें।
  • एक चम्मच पिसे हुए अलसी के बीज इस पर डाल दें।
  • इसे अच्छी तरह से मिला लें और स्नैक्स के रूप में सेवन करें।

यह भी पढ़ें-Foods That Fight Fatigue: दिवाली की सफाई करने के बाद नहीं लगेगी थकान, बस खाएं ये फू्ड्स

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP