IRCTC क्यों बंद कर रहा है यात्रियों के अकाउंट, अगर आपने भी नहीं किया है यह काम तो अलर्ट हो जाएं

जब आप भारतीय रेलवे की ऐप पर पहले बार अकाउंट बनाते हैं, तो पंजीकरण के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एक पासवर्ड सेट करना होता है। लेकिन अब इसके सिवा एक और चीज की आपको जरूरत होगी।
why irctc blocked passenger accounts stay alert if you have not done this

IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट बनाए बिना आप टिकट बुक नहीं कर सकते। अगर आप किसी निजी ऐप से भी टिकट बुक कर रहे हैं, तो भी आपको अंत में पासवर्ड डालना होगा। टिकट बुक करने से पहले लास्ट स्टेप आईआरसीटीसी द्वारा आईडी और पासवर्ड ही डालना होता है। एक मोबाइल नंबर पर केवल एक ही अकाउंट बनाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप आईडी भूल गए हैं, तो फिर से इसे पाना मुश्किल हो जाता ह। आप पासवर्ड बदल सकते हैं, लेकिन आईडी बदलना आसान नहीं है। इसी बीच अब रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए नई सूचना जारी हो गई है। अगर आपने यह काम नहीं किया, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे के नए नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

IRCTC क्यों बंद कर रहा है यात्रियों के अकाउंट (Why IRCTC Account Blocked)

why irctc blocked passenger accounts stay alert if you have not done this1

दरअसल, फर्जी बुकिंग को रोकने लिए भारतीय रेलवे द्वारा यह सख्त कदम उठाया जा रहा है। क्योंकि, कई ऐसे लोग हैं, जो फर्जी तरीके से टिकट बुक रहे है, जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों को टिकट नहीं मिल पा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे ने अकाउंट बंद करने के लिए AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और पिछले 6 महीने में लगभग 2.4 करोड़ के करीब अकाउंट बंद कर दिए हैं। अगला नंबर कहीं आपका तो नहीं, इसलिए आपको भी अब अपने अकाउंट में कुछ अपडेट करना होगा।

अकाउंट बंद न हो इसलिए करें यह काम (IRCTC Account Suspension Reasons)

IRCTC Account Suspension Reasons2

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका अकाउंट बंद न हो, तो इसे जल्द ही आधार कार्ड से लिंक करवा लें। ऐसा करने पर तत्काल टिकट बुक करने वाले लोगों को ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि, जिन यूजर्स का अकाउंट आधार से लिंक होगा, रेलवे उन्हें टिकट बुक करने के लिए 10 मिनट का ज्यादा समय देगा। यह केवल यात्रियों को मिलेगा, इस 10 मिनट के एक्स्ट्रा समय में एजेंट भी टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इससे तत्काल टिकट पाना यात्रियों को आसान हो जाएगा। इस तरह आपIRCTC की वेबसाइट से बुकिंगकर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें-रेलवे के इन एप्स को करती हैं यूज तो अलर्ट हो जाएं, लाइव स्टेटस चेक करना पड़ सकता है भारी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik. irctc official


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP