फोन में किसी भी ऐप को जाने बिना उसे इंस्टॉल कर लेना , आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि आप उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं जानते। कौन सी एप आपकी निजी जानकारी चुरा सकती है और दिनभर आप पर नजर रख सकती है, यह हर किसी के लिए जानना आसान नहीं है। आजकल लोग हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए लोग तरह-तरह की एप्स डाउनलोड कर रहे हैं। खाने से लेकर ट्रैवल तक, हर तरह की एप्स आजकल लोगों के फोन में देखने को मिल जाएगी, लेकिन यह एप्स ही कई तरह से आपके निजी जीवन पर असर डाल रही है। यही कारण है कि रेलवे ने भी यात्रियों से कुछ ट्रेन से जुड़े एप्स को इस्तेमाल करने से पहले अलर्ट रहने को कहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन रेलवे के एप्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
किन रेलवे एप्स का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है?
- आजकल लोग ट्रेन में बैठने से पहले ही ट्रेन का लाइव स्टेटस जानने के लिए एप का इस्तेमाल करने लगते हैं। ट्रेन कितने देर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, इससे जुड़ी सभी जानकारी एप में देखने को मिल जाती है। लेकिन रेलवे ने साफ तौर पर यात्रियों को कहा है कि लाइव लोकेशन ट्रैक करने वाली निजी एप्स से यात्री बच कर रहें। क्योंकि, यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
- रेलवे ने सही जानकारी के लिए केवल एनटीईएस ऐप (National Train Enquiry System) जो सरकारी ऐप है, इसका ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यह रेलवे की सबसे भरोसेमंद एप में से है। जिसमें आपको सही जानकारी मिल जाएगी। इसपर आप भरोसा कर सकते हैं और मिलने वाली जानकारी भी सही होती है।IRCTC की वेबसाइट से बुकिंगऔर स्टेटस चेक करना आपके लिए सेफ होगा।
- रेलवे की तरफ से निवेदन किया गया है कि वेयर इज माई ट्रेन, इक्सिगो ट्रेन या रेल यात्री एप निजी एप्स है। ये ऐप गलत जानकारी दे सकते हैं। इसपर आपको सही डेटा मिले, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती।
- इन निजी एप्स में भले ही आपको ट्रेन के लाइव लोकेशन के बारे में पता चल जाए, लेकिन किसी तरह की रुकावट आने पर सही जानकारी मिलना मुश्किल हो सकता है। ट्रेन के समय, रूट में बदलाव या रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी भी इससे गलत प्राप्त हो सकती है।ट्रेन से जुड़ी सही जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों