आइसलैंड का एकमात्र ब्लैक सैंड बीच जिसका नाम सुनकर हर कोई घबरा जाता है। यह सुनकर आपको भी अजीब लग रह होगा, लेकिन यह सच है। यहां जाने से पहले हर कोई एक बार सोचता जरूर है, क्योंकि यहां किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर इस बीच को मौत का कहर क्यों माना जाता है।
क्यों है यह इस बीच पर काली रेत
इस बीच का नाम रेनिस्फजारा ((Reynisfjara Beach)) है, जिसे लोग ब्लैक सैंड बीच बीच के नाम से जानते हैं। यह आइसलैंड का इकलौता काली रेत वाला समुद्र तट है। इस बीच की काली रेत को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है, क्योंकि यहां चारों तरफ आपको बस काला-काला ही नजर आएगा।(इन 5 बीचेज की खूबसूरती का लीजिए मजा)
दरअसल, यह लावा के कारण होता है। ज्वालामुखीय गतिविधियों के कारण लावा ठंडा होता है, तो यह काले रंग में बदल जाता है। कटला ज्वालामुखी जो आइसलैंड का सबसे घातक ज्वालामुखी माना जाता है, यह कई सालों पहले फटा था, जब पिघला हुआ गर्म लावा, उत्तरी अटलांटिक सागर से टकराया, तो इससे काली चट्टान का निर्माण हुआ।
जिसकी वजह से ही काली रेत का निर्माण हुआ। इसी वजह से यहां समुद्र तट पर मीलों तक आप सुंदर काली रेत देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन हसीन ऑफबीट समुद्री तटों का नजारा आपका मन मोह लेगा
ब्लैक सैंड बीच क्यों है खतरनाक
'समुद्र की ताकत' की वजह से यह बीच खतरनाक माना जाता है। भले ही यहां की काली रेत और लहरें लोगों को खूब पसंद आती है। लेकिन ये जानलेवा भी है। दरअसल, स्नीकर लहरों (Sneaker Waves) की वजह से इस बीच पर अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। क्योंकि ये लहरे अचानक उठती है और लोगों को बहा कर ले जाती है। आप चाह कर भी उसे बचा नहीं पाएंगे। (अंडमान में इन द्वीप को करें एक्सप्लोर)
यूरॉन्यूज (European Television News Network) के अनुसार ये स्नीकर लहरें छोटी-छोटी लहरों की ताकत के साथ बड़े विशाल रूप ले लेते हैं। रेनिस्फजारा बीच पर इन लहरों के उठने का एक कारण भूमिगत चट्टानों का होना भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-इन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे
इस बीच पर बचना मुश्किल
अगर आप इन लहरों से बचकर वापस आ भी गए, तो ठंडे पानी की वजह से आपकी मौत हो सकती है। दरअसल, इस बीच का पानी बर्फ जमने जितना ठंडा होता है। इसलिए इस बीच पर लोगों के लिए कई साइन बोर्ड लगे हुए हैं। यह लोगों को अलर्ट करने के लिए हैं।
अब बीच पर लोगों को अलर्ट करने के लिए कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। लोग अब हरा, पीला और लाल कलर से लहरों की गतिविधि समझ पाएंगे। कितनी ऊंची लहरें पर्यटकों के लिए खतरा होगी इसके बारे में लोग जान पाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों