फ्लाइट में सफर करने वाले लोगों को अगर कभी ट्रेन से सफर करना पड़ जाए, तो वह लग्जरी कोच में टिकट बुक करते हैं। ट्रेन से कभी-कबार सफर करने वाले लोग भी अक्सर 2AC और 1AC जैसे कोच में ही यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे के सामान्य कोच जैसे Sleeper, 3AC, 2AC और 1AC के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन के कुछ ऐसे कोच के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें सफर करना आप कभी भुला नहीं पाएंगी। अगर आप 2AC और 1AC जैसे कोच पर पैसे खर्च कर रही हैं, तो आपको एक बार इन ट्रेनों में भी सफर करने का मजा लेना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लग्जरी ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
वंदे भारत ट्रेन
- इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह कम समय में लंबा सफर तय कर लेती है।
- यह भारत की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है।
- इसमें आप केवल बैठकर यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि कम समय में आप लंबी दूरी तय कर लेते हैं।
- इसकी सीटें आरामदायक होती हैं, खाने-पीने की सुविधा भी आपकी सीट पर दी जाती है।
- हर यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और बड़े विंडो व्यू दिए होते हैं।

तेजस एक्सप्रेस
- तेजस एक्सप्रेस से ज्यादा मजेदार और क्या हो सकता है। यह पूरी तरह से लग्जरी ट्रेन है।
- हर सीट पर स्क्रीन दी गई है, जिसमें एंटरटेनमेंट का मजा लिया जा सकता है।
- इसके दरवाजे भी वंदे भारत की तरह ऑटोमेटिक है।
- सफाई और सुरक्षा के लिए हाई टेक्नोलॉजी।
- टॉयलेट हाइजीन बनाए रखने के लिए हाई-टेक सिस्टम है।
- ट्रेन पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस है, इसलिए आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
- यह ट्रेन देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लग्जरी ट्रेन में से एक है।

महाराजा एक्सप्रेस
- यह ट्रेन आपको सच में महाराजाओं वाला अहसास करवाने वाली है।
- इस ट्रेन का पूरा इंटीरियर महल जैसा लगता है।
- हर केबिन में किंग-साइज बेड, प्राइवेट बाथरूम, टीवी और वाई-फाई जैसी चीजें देखने को मिलती है।
- यह किसी होटल से कम नहीं लगने वाला। 1AC में सफर करने वाले लोगों को इस ट्रेन के कोच ज्यादा पसंद आएगा।
- ट्रेन में लग्जरी रेस्टोरेंट की भी सुविधा है। आपको ट्रेन के अंदर ही रेस्टोरेंट में खाना खाने का आनंद आएगा।
- ट्रेन में स्पेशल बार और लाउंज भी दिए गए हैं, जबकि अन्य ट्रेनों में पीना मना है।
- यह भारत के लग्जरी ट्रेनों में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों