इस देश में रहने के लिए आपको मिलेंगे 71 लाख रुपये

अगर आप ऐसे देश के बारे में जानना चाहती हैं जहां पर बसने से लिए आपको 71 लाख रुपये मिलेंगे, तो चलिए हम आपको इस देश के बारे में बताते हैं। 

know about country that will pay you   lakh rupees to move there in hindi

जब कोई व्यक्ति किसी नई जगह शिफ्ट होता है तो उसे कई सारी चीजों को मैनेज करना पड़ता है और साथ ही यह भी देखना होता है कि वहां पर रहने के लिए कितने पैसे होना जरूरी है। अगर आपके मन में भी यही चीजें आती हैं, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताते हैं जहां पर रहने के लिए आपको 71 लाख रुपये मिलेंगे।

कहां है यह देश?

country will pay you  lakh rupees to move there

आयरलैंड ने एक अनोखे कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के अनुसार, यहां शिफ्ट होने वाले लोगों को 80 हजार यूरो यानी कि करीब 71 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम उन लोगों को काफी आर्थिक प्रोत्साहन देगा, जो यहां बसना चाहते हैं। आयरलैंड की सरकार ने अपने इस कार्यक्रम के पीछे कुछ मुख्य वजहें भी बताई हैं। इस कार्यक्रम के अनुसार, 30 द्वीपों के समुदाय शामिल हैं, जो पुलों से जुड़े हुए नहीं हैं और ना ही इनके कोई आसपास तट हैं।

किसे मिलेंगे 71 लाख रुपये?

आयरलैंड की सरकार चाहती हैं कि कम जनसंख्या वाले या खाली हो चुके आयरलैंड में स्थित द्वीपों पर लोगों को बसाना चाहिए ताकि सभी नेचर से कनेक्ट कर पाएं। इन 30 द्वीपों पर रहने वाले समुदायों की मदद करना भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है, जो मुख्य भूमि से कनेक्ट नहीं है। आयरलैंड सरकार द्वीपों पर बसने वाले नए निवासियों को 80,000 यूरो यानी कुल 71 लाख रुपये देगी।

इस कार्यक्रम के अनुसार, निवासियों को द्वीपों पर एक संपत्ति खरीदनी पड़ेगी जो साल 1993 से पहले बनाई गई थी और कम से कम दो साल से खाली हैं। सराकर के द्वारा दी जाने वाली धनराशि का उपयोग घर बनाने के कार्यों जैसे इन्सुलेशन स्थापित करना और डेकोरेशन के लिए कर सकते हैं।इसे जरूर पढ़ें:आइए जानते हैं भारत के 10 सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में

आयरलैंड में हैं ये खास चीजें

अगर आप आयरलैंड के इन द्वीपों में आने के इच्छुक हैं, तो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। आयरलैंड एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है, जहां पर आपको एक ही जगह पर दुनिया के कई रंग देखने को मिलेंगे। खास बात यह भी है कि यहां बहुत अधिक भीड़ नहीं होती। काउंटी मैथ आयरलैंड में सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों में से कुछ Boyne Valley में स्थित हैं। दुनिया भर के कई लोगों के लिए रिंग ऑफ केरी आयरलैंड पहचान है। यहां पर आपको प्राचीन स्मारक, महल, उद्यान और रंगीन शहर और गांव नजर आएंगे।

आपको इस देश के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP