एक बात बताइए आपकी रसोई में कड़ाही का हाल वैसा ही होगा न जैसा अधिकतर घरों में होता है। लोहे की कड़ाही एक वक्त के बाद काली पड़ जाती है। बार-बार तैलीय चीजें बनने से उसके किनारों में चिपचिपापन रहता है। उसे आप डिश सोप से कितना भी साफ कर लें, वो साफ नहीं होती है।
ऐसे में हमारी कोशिश रहती है हर वो चीज इस्तेमाल करने की, जिससे बर्तन साफ हो सके। उसकी चमक वापस आ सके। क्या आपको पता है कि ऐसा ही एक नुस्खा आपके किचन में रखा है। जी हां, अगर आप गौर करें, तो नमक वो नुस्खा है जो बर्तन साफ करने में आपकी मदद कर सकता है।
गर्म लोहे की कड़ाही में जब आप साधारण नमक रगड़ते हैं, तो वो एक स्क्रब की तरह काम करता है। यह न सिर्फ जमी हुई चिकनाई और जले हुए अंशों को हटाता है बल्कि कड़ाही की चमक भी लौटा देता है। इसमें अगर आप थोड़ा-सा फ्रूट सॉल्ट और थोड़ा पानी मिला दें, तो यह कॉम्बो बन जाता है सबसे आसान, सस्ता और केमिकल-फ्री क्लीनिंग हैक! चलिए जानते हैं इस चमत्कारी हैक को कैसे इस्तेमाल करना है।
नमक एक नेचुरल अब्रैसिव है जो किसी भी सतह पर जमी गंदगी को स्क्रब करके हटा सकता है। जब आप गर्म लोहे की कड़ाही में नमक रगड़ते हैं, तो यह दो तरह से काम करता है। एक तो हीट से ढीली हुई जमी ग्रीस और काले धब्बे नमक की रगड़ से हटने लगते हैं। दूसरा, लोहे पर जंग या काले धब्बे अगर हल्के हों तो नमक उन्हें भी कम कर देता है।
अगर कड़ाही का कालापन बहुत ज्यादा है, तो सिर्फ नमक काफी नहीं होता। इस स्थिति में आप एक दमदार घरेलू क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं।
इसे भी पढ़ें: कड़ाही के काले होते कोनों को साफ करेगी ये ट्रिक, बस 10 मिनट में चमकेगा बर्तन
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: लोहे की जंग लगी कड़ाही हो या फिर तवा, इन यूनिक तरीकों से चुटकियों में करें सफाई
इन आसान से टिप्स को अपनाकर आप अपनी लोहे की कड़ाही को लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगी। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।