Onion Cutting Tips: रसोई में रोजाना कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करने से अमूमन महिलाएं बचती है। लेकिन अब दिक्कत यह है कि वह यह काम नहीं करेंगी, तो कौन करेगा। उनमें से एक है प्याज काटना। जैसे ही चाकू प्याज पर चलता है, वैसे ही आंखों में आंसू बहने लगते हैं। कई बार तो कुछ लोगों की आंखों में प्याज इतना लगता है कि आंसू तो आंसू, आंखें लाल और नाक से पानी निकलने लगता है। अब ऐसे में कुछ महिलाएं और पुरुष प्याज काटने को कहने पर हाथ खड़ा कर लेते हैं। लेकिन तब क्या हो, जब आपको किसी खास मौके या मेहमानों के आने पर खाने के लिए प्याज काटना पड़े। अगर आप किचन में बिना आंसू बहाए प्याज काटना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे लेकिन असरदार उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
प्याज काटते वक्त आंखों से आंसू क्यों निकलते हैं। यह ऐसा सवाल है, जिसका उत्तर, वैसे तो अधिकतर लोगों को पता होता है। लेकिन अगर आपको नहीं पता है, तो बता दें कि प्याज में मौजूद सल्फर युक्त यौगिक और एंजाइम मिलकर एक गैस बनाते हैं जिसे प्रोपैनथियॉल-S-ऑक्साइड कहा जाता है। जब यह गैस हवा में घुलकर हमारी आंखों में पहुंचती है, तो हवा मौजूद नमी के साथ मिलकर एसिड बनाती है, जो आंखों में जलन पैदा करती है।
अगर आपको प्याज काटते वक्त परेशानी यानी आंख में जलन और आंसू आने लगते हैं, तो आप नींबू रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले नींबू को दो टुकड़े में काट लें। अब इसे चाकू की धार पर हल्के हाथ से रगड़े। बता दें कि नींबू में मौजूद एसिडिक तत्व प्याज से निकलने वाली तीखी गैस को कम करने में मदद करते हैं। इससे गैस आंखों तक नहीं पहुंचती और आप बिना किसी परेशानी के प्याज काट सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Onion Cutting Hacks: बिना चाकू के दो मिनट में काट दिया प्याज, ये रहे गजब के वायरल हैक्स
प्याज काटते वक्त च्यूइंगम का इस्तेमाल कर सकती है। प्याज काटते वक्त च्यूइंगम चबाएं। बता दें कि मुंह चलने पर सांस लेने का तरीका थोड़ा बदल जाता है। इससे नाक के रास्ते प्याज से निकलने वाली तीखी गैस अंदर कम जाती है और वह आंखों तक नहीं पहुंच पाती। इसके अलावा, मुंह लगातार चलने से गैस को बाहर की ओर निकालने में भी मदद मिलती है, जिससे आंखों में जलन का असर काफी हद तक कम हो जाता है।
प्याज काटते वक्त आप आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आलू को बीच से काटकर चाकू पर रगड़े। इसके साथ ही अपने बगल में आलू रखें। बता दें कि आलू की सतह में मौजूद स्टार्च और पानी प्याज से निकलने वाली तीखी गैस को सोख लेते हैं या उसका असर कम कर देते हैं।
बहुत से लोग प्याज को जैसे-तैसे काटना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा स्मार्ट तरीका अपनाएं, तो आप आंसू वाले समस्या से बच सकती हैं। इसके लिए प्याज को जड़ यानी स्टेम वाले हिस्से की तरफ से काटे। इसके बाद तने वाले हिस्से को आखिर में काटें।
इसे भी पढ़ें- प्याज काटने समय निकलते हैं आंखों से आंसू तो ये ट्रिक्स आजमाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।