राजस्थान देश का खूबसूरत राज्य है, जहां प्रकृति की कई खूबसूरत वादियां हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी लोग यहां की खूबसूरती को देखने आते हैं। राजस्थान की खूबसूरती वहां की रेत से लेकर महलों तक, राज्य के कण-कण में बसी हुई है। सुनहरे रेत की धरती हो या लोगों की राजस्थानी बोली और गीत, यहां कि एक-एक चीज राज्य को अनोखा और खास बनाती है। राज्य में कई सारे खूबसूरत महल और दार्शनिक स्थल है, जो टूरिज्म को बढ़ावा देती है। ये तो रही राजस्थान की खूबसूरती की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि आज के समय में राजस्थान के नाम से मशहूर इस राज्य का पुराना नाम कुछ और है। इतिहास के पन्नों में राजस्थान के नाम से एक खास इतिहास छिपा हुआ है।
राजस्थान का पुराना नाम क्या था?
राजस्थान को पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था। अंग्रेज जॉर्ज थॉमस ने राजस्थान को राजपूताना नाम दिया था, क्योंकि उस समय राजस्थान में राजपूत राजा राज करते थे। बाद में राजस्थान की सभी रियासतों को भारत में मिलाकर इसे अलग राज्य बनाया गया और इसका नाम राजस्थान रखा गया (जैयपुर से जुड़े फैक्ट)।
राजस्थान का क्या अर्थ है?
1949 में जब भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ तब देश में कई चीजें बदली, जिनमें से एक है राजस्थान का नाम। राज्य का नाम राजपूताना से राजस्थान रखने के पीछे, यह कहा जाता है कि यहां बहुत से राजा और राज घराने थे। बहुत से राजघराना और राजाओं के रहने के कारण इस राज्य का नाम राजस्थान रखा गया। राजस्थान का मतलब है राजाओं का स्थान, यानी जहां राजा रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ फोर्ट के करीब इन जगहों को भी जरूर करें एक्सप्लोर
राजस्थान के बारे में
आज से 75 साल पहले यानी 1979 में राजस्थान भारत का हिस्सा बना था। साल 1949 के पहले राजस्थान में कई स्वतंत्र रियासतें हुआ करती थी, जिसे आजादी के बाद एक कर अलग राज्य बनाया गया। भारत की आजादी से पहले राजस्थान में कुल 22 रियासतें हुआ करती थी। सभी रियासतों में जोधपुर राजस्थान की सबसे बड़ी रियासतें थी (जोधपुर पेमस फूड)। वहीं अजमेर और मारवाड़ रियासत अंग्रेजों के अधीन था।
कहा जाता है कि जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर और उदयपुर राजस्थान के बड़े राज्य थे। आजादी के वक्त राजस्थान के विभिन्न चरणों को एक किया गया, जिसके बाद राजस्थान अस्तित्व में आया। दक्षिण-पूर्व राजपूताना के कुछ क्षेत्र मध्यप्रदेश और कुछ दक्षिण-पश्चिम यानी गुजरात के हिस्से में है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के इन मंदिरों के दर्शन किए बिना नहीं होगी आपकी ट्रिप पूरी
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों