बच्चों के साथ सफर करना कई बार बेहद पेचीदा हो जाता है। अगर आप भी बच्चों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो उनकी जरूरतों का पूरा ख्याल रखने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं। अपने बच्चे को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड और तरोताजा रखने के लिए भरपूर पानी और स्नैक्स साथ रखना चाहिए। यात्रा के दौरान अपने बच्चे को ऊबने से बचाने के लिए कॉमिक्स की किताबें, खिलौने या अन्य मनोरंजन के साधन साथ रख सकते हैं।
यात्रा के दौरान बाहर का वातावरण कैसा है, इसके लिए अपने बच्चे को गर्माहट बनाए रखने और सुरक्षित रखने के लिए जरूरत के कपड़े पैक करना चाहिए। नींद के लिए बेहतर दिनचर्या को बनाए रखने की कोशिश करें ताकि बच्चा अच्छी तरह से सो सके।
बच्चों की सिक्योरिटी होती है जरूरी:
एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशन ज्यादातर बहुत भीड़ वाले होते हैं। ऐसे में बच्चे कई बार इधर-उधर गुम हो जाते हैं। इसी तरह पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बहुत भीड़ भरे होते हैं। अगर आपको डर है कि आपके बच्चे गायब न हो जाएं तो एक चाइल्ड लोकेटर में जरूर इन्वेस्ट करें। इससे आप निश्चित रहेंगे कि आपके बच्चे आस-पास और आपकी रेंज में ही हैं।
आप चाहें तो कुछ ऐसे "गूगल फैमिली लिंक" ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्हें ट्रैवल के दौरान इस्तेमाल करने पर बच्चे सुरक्षित रह सकते हैं। इन्हें अपने ट्रिप से पहले ही एडवांस में एक बार ट्राई कर के देख लें।
पूरी फैमिली ऐसे 'करें एंजॉय':
हो सकता है कि आप और आपके पार्टनर गोवा या किसी हिल स्टेशन जाकर एंजॉय करना चाहता हो परन्तु यह जरूरी नहीं कि आपके बच्चे भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं। याद रखें कि आप बच्चों के साथ घूमने जाने वाले हैं, इसलिए उनकी जरूरतें और खुशी आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। कोई भी ऐसा डेस्टिनेशन चुनें, जहां आपके साथ बच्चे भी इंजॉय कर सकें।
ट्रिप पर ज्यादा सामान न ले जाएं:
जब आप पूरे परिवार के साथ ट्रैवल करते हैं तो ज्यादा सामान ले जाना अवॉयड ही करें। निकलने से पहले उस जगह के मौसम की जांच-पड़ताल कर लें कि वहां क्या फैमिली एक्टिविटीज हैं और ठहरने का इंतजाम कैसा है।
एंटरटेनमेंट का इंतजाम :
बच्चों को एंटरटेन करने के लिए ढेर सारे खिलौने या गेम्स कैरी करके ले जाने की कोई जरूरत नहीं। इसकी जगह उन्हें स्मैश बुक या ट्रैवल जर्नल बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा रास्ते में कहानियों के सेशन रखें, रीड करें या फिर कैमरा लेकर जाएं, जिससे रास्ते में बेहतरीन नजारे कैप्चर किए जा सकें। इसके लिए बोर्ड गेम्स भी अच्छा ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के साथ bedtime battle जीतने में काम आएंगे यह टिप्स
फर्स्ट एड किट:
फर्स्ट एड किट साथ जरूर रखें। हो सकता है आप सिरदर्द सहन कर सकते हों, परन्तु बच्चे नहीं कर पाएंगे। अगर आपको नहीं पता है कि बच्चों के फर्स्ट एड किट में क्या रखना चाहिए, तो आप बच्चों के डॉक्टर से पूछ कर किट तैयार कर लें।
पासपोर्ट या टिकट चेक करें:
आप अपना पासपोर्ट रेगुलर चेक करते ही होंगे, परन्तु हो सकता है बच्चों के पासपोर्ट या टिकट पर आपका ध्यान न जाए। लास्ट मिनट पर इसकी कई बार बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, अतः एडवांस में ही सबके पासपोर्ट चेक करें। बच्चों के साथ सफर करने से पहले उनको किसी भी चीज के लिए जिद न करने के बारे में समझाएं। इससे आपका पूरा परिवार सीमित बजट में यात्रा इंजॉय कर सकता है। आपको अलग से पैसे अरेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों