खाने की चीजों से जुड़े ऐसे अंधविश्वास जिनका आज भी करते हैं लोग विश्वास

भारत में कई तरह के अंधविश्वास हैं, जो किसी न किसी बात से जूड़े हुए हैं। अगर आप खाने से जुड़े अंधविश्वासों के बारे में जानना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

food related superstitions in india

भारत में हर बात को किसी पुराने तथ्य या कथाओं से जोड़ दिया जाता है। इसलिए हमारे भारत में कई सारे अंधविश्वास हैं और लोग उनपर भरोसा भी करते हैं। जैसे चप्पल को उल्टा न रखना, पीछे से न टोकन आदि। ऐसे ही कुछ अंधविश्वास हैं जो खाने की चीज़ों से जुड़े हैं।

आज हम इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ अंधविश्वासों के बारे में बताने वाले हैं जो खाने से या खाने की चीजों से जुड़े हुए हैं।

उबलते दूध का गिर जाना

boiling milk

वैसे तो दूध हर तरह से हमारे लिए फायदेमंद होता है। लेकिन कभी कभी जब हम दूध उबाल रहे होते हैं तो दूसरे काम पर ध्यान देने की वजह से दूध ज्यादा उबल जाता है और नीचे गिर जाता है। उबाल आ कर दूध का गिरना भारत में अपशकुन माना जाता है। कहा जाता है कि इससे घर में कलेश होता है।

इसे जरूर पढ़ें-ग्लास कुकटॉप से जले हुए दूध के निशान साफ़ करने के लिए ये टिप्स अपनाएं

दही चीनी

दही चीनी मिलाकर खाने में बहुत स्वाद आता है। लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम परीक्षा देने या किसी अच्छे काम के लिए घर से बाहर जाते हैं तो माताएं दही चीनी बाहर जाने वाले का मुंह मीठा करती हैं।(बुरी नजर उतारने के सरल उपाय)


तुलसी

tulsi

तुलसी एक ऐसे पौधा है जिसे हम औषधि और चाय में इस्तेमाल करते हैं। तुलसी के पौधे को घर में रखना शुभ माना जाता है क्योंकि इसे लक्ष्मी माता का एक रूप कहा जाता है। भारत के लगभग हर घर में एक तुलसी का पौधा जरूर होगा।

नींबू-मिर्ची लटकाना

nibu mirchi

नींबू और मिर्च दोनों ही खाने में इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि लोग आपने घर या दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटकाए रखते हैं। भारत में माना जाता है कि घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से बुरी नजर घर से दूर रहती है।

इमली या पीपल का पेड़

जिस इमली का इस्तेमाल हम चटनी और सब्जी में खटास के लिए करते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि रात को या भरी दोपहर में लोग इमली या पीपल के पेड़ के आस-पास जाने से डरते हैं। हमारे भारत में यह माना जाता है कि इन पेड़ों में भूत-चुड़ैल का साया होता है।

इसे जरूर पढ़ें-क्‍या इन अंधविश्‍वासों पर आपको भी है भरोसा?

हम इसी तरह मजेदार लेख आपके लिए लाते रखेंगे।आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP