भारत में हर बात को किसी पुराने तथ्य या कथाओं से जोड़ दिया जाता है। इसलिए हमारे भारत में कई सारे अंधविश्वास हैं और लोग उनपर भरोसा भी करते हैं। जैसे चप्पल को उल्टा न रखना, पीछे से न टोकन आदि। ऐसे ही कुछ अंधविश्वास हैं जो खाने की चीज़ों से जुड़े हैं।
आज हम इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ अंधविश्वासों के बारे में बताने वाले हैं जो खाने से या खाने की चीजों से जुड़े हुए हैं।
वैसे तो दूध हर तरह से हमारे लिए फायदेमंद होता है। लेकिन कभी कभी जब हम दूध उबाल रहे होते हैं तो दूसरे काम पर ध्यान देने की वजह से दूध ज्यादा उबल जाता है और नीचे गिर जाता है। उबाल आ कर दूध का गिरना भारत में अपशकुन माना जाता है। कहा जाता है कि इससे घर में कलेश होता है।
इसे जरूर पढ़ें-ग्लास कुकटॉप से जले हुए दूध के निशान साफ़ करने के लिए ये टिप्स अपनाएं
दही चीनी मिलाकर खाने में बहुत स्वाद आता है। लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम परीक्षा देने या किसी अच्छे काम के लिए घर से बाहर जाते हैं तो माताएं दही चीनी बाहर जाने वाले का मुंह मीठा करती हैं।(बुरी नजर उतारने के सरल उपाय)
तुलसी एक ऐसे पौधा है जिसे हम औषधि और चाय में इस्तेमाल करते हैं। तुलसी के पौधे को घर में रखना शुभ माना जाता है क्योंकि इसे लक्ष्मी माता का एक रूप कहा जाता है। भारत के लगभग हर घर में एक तुलसी का पौधा जरूर होगा।
नींबू और मिर्च दोनों ही खाने में इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि लोग आपने घर या दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटकाए रखते हैं। भारत में माना जाता है कि घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से बुरी नजर घर से दूर रहती है।
जिस इमली का इस्तेमाल हम चटनी और सब्जी में खटास के लिए करते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि रात को या भरी दोपहर में लोग इमली या पीपल के पेड़ के आस-पास जाने से डरते हैं। हमारे भारत में यह माना जाता है कि इन पेड़ों में भूत-चुड़ैल का साया होता है।
इसे जरूर पढ़ें-क्या इन अंधविश्वासों पर आपको भी है भरोसा?
हम इसी तरह मजेदार लेख आपके लिए लाते रखेंगे।आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।