Top Weekend Getaways: दिल्ली वाले उत्तराखंड के रुड़की में पास में स्थित इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं

Weekend Getaways Near Roorkee: उत्तराखंड के रुड़की के आसपास में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां दिल्ली वाले रक्षाबंधन की छुट्टियों में घूमने पहुंच सकते हैं।

 

top weekend getaways near roorkee uttarakhand
top weekend getaways near roorkee uttarakhand

Best Places Near Roorkee Uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक प्रमुख राज्य होने साथ-साथ एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र भी माना जाता है। इस राज्य की लगभग हर जगह सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद रुड़की राज्य का एक प्रमुख शहर है, जहां विश्व प्रसिद्ध भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भी मौजूद है, जहां देश-विदेश से छात्र पढ़ने के लिए पहुंचते हैं।

यह सच है कि रुड़की उत्तराखंड का एक चर्चित शहर है, लेकिन आपको यह भी बता दें कि इस शहर के आसपास में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में रुड़की के आसपास में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिल्ली वाले वीकेंड में या रक्षाबंधन की छुट्टियों में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh, Capital Of Yoga City)

Rishikesh, Capital Of Yoga City

रुड़की के आसपास किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश ही पहुंचते हैं। ऋषिकेश विश्व भर में योग नगरी के नाम से जाना जाता है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और गंगा नदी के तट पर मौजूद ऋषिकेश में आप सुकून का पल बिता सकते हैं। यहां आप रिवर राफ्टिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर, त्रिवेणी घाट, डोडीताल और टाइगर फॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-रुड़की से ऋषिकेश की दूरी महज 54 किमी है।

डोईवाला (Doiwala Hill Station)

Doiwala Hill Station

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद डोईवाला उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने डोईवाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत का काम करता है। यहां की हरियाली सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। डोईवाला में आप फन वैली, लक्ष्मण सिद्ध मंदिर और स्नो व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-रुड़की से डोईवाला की दूरी करीब 64 किमी है।

देहरादून (Dehradun, Capital of Uttarakhand)

Dehradun, Capital of Uttarakhand

रुड़की के पास में स्थित उत्तराखंड की राजधानी भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने और घास के मैदान में बीच में स्थित देहरादून सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।

देहरादून की हसीन वादियों में मौजूद रॉबर्स केव, टपकेश्वर, हर की दून, सहस्त्रधारा और मिन्ड्रोलिंग मॉनेस्ट्री जैसी खूबसूरत और चर्चित जगहों को एक्सोक्लोर कर सकते हैं। यहां स्थित इंडियन मिलिटरी एकेडमी को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है।

  • दूरी-रुड़की से देहरादून की दूरी करीब 70 किमी है।

मसूरी (Mussoorie, Queen Of Hills)

Mussoorie, Queen Of Hills uk

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी सिर्फ उत्तराखंड का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है। मसूरी को पूरे भारत में पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। इसे उत्तराखंड का टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

मसूरी की हसीन वादियों में मौजूद केम्पटी फॉल्स, कंपनी गार्डन, हिमालय स्नो व्यू पॉइंट, लाल टिब्बा, लेक मिस्ट, गन हिल और हैप्पी वैली जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-रुड़की से मसूरी की दूरी करीब 109 किमी है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

places to visit in roorkee with friends

रुड़की के आसपास में अन्य ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 35 किमी दूरी पर स्थित हरिद्वार, 69 किमी की दूरी पर स्थित धनौल्टी और करीब 93 किमी की दूरी पर स्थित पोंटा साहिब को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@shutterstocks,rishikesh.official/insta

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP