उत्तराखंड को घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आप कई अलग-अलग खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं और उन्हें अपनी आंखों व कैमरे में कैद कर सकते हैं। वैसे जब उत्तराखंड में घूमने की जगहों की बात हो तो उसमें नैनीताल का नाम जरूर लिया जाता है। यहां पर खूबसूरत झील से लेकर मंदिर तक, ऐसी कई जगहें हैं, जो आपकी ट्रिप का यादगार बनाती हैं।
वैसे नैनीताल में घूमते हुए अगर आप सच में प्रकृति के नजारों को देखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नैनीताल व उसके आसपास मौजूद कुछ बेहतरीन वॉटरफॉल को अवश्य देखना चाहिए। इन वॉटरफॉल को देखकर ऐसा लगता है, मानो तरल चमत्कार सीधे स्वर्ग से नीचे आ रहा है और धरती की गर्म गोद में आराम कर रहा है। यह एक बेहद ही अद्भुत नजारा होता है, जिसे यकीनन बार-बार देखने की इच्छा होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नैनीताल के करीब कुछ बेहतरीन वॉटरफॉल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए-
कॉर्बेट फॉल्स (Corbett Falls)

अगर आप नैनीताल के करीब एक बेहद ही खूबसूरत वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको कॉर्बेट फॉल्स जरूर जाना चाहिए। यह नैनीताल से लगभग 25 किलोमीटर दूर रामनगर के रास्ते में कालाढूंगी शहर के पास स्थित है। यह प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के भी करीब है, इसलिए इसका नाम कॉर्बेट फॉल्स पड़ा। यह वॉटरफॉल लगभग 20 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अकेले सैर कर सकते हैं या फिर दोस्तों या फैमिली के साथ पिकनिक भी एन्जॉय कर सकते हैं। वॉटरफॉल के आसपास आप पक्षियों और छोटे जानवरों को भी देख सकते हैं। यूं तो आप यहां पर कभी भी आ सकते हैं, लेकिन जुलाई से सितंबर तक मानसून के दौरान यहां पर घूमना सबसे अच्छा रहता है, जब पानी का प्रवाह अपने चरम पर होता है।
सरियाताल वॉटरफॉल (Sariyatal Waterfall)
नैनीताल के करीब सरियाताल वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर करना एक अच्छा आइडिया है। यह कालाढूंगी रोड पर नैनीताल से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है। यह सरियाताल झील के पास स्थित एक छोटा लेकिन बेहतरीन वॉटरफॉल है। इस क्षेत्र में एक खूबसूरत पार्क और बोटेनिकल गार्डन भी है। वॉटरफॉल में मस्ती करने के अलावा आप यहां पर आराम से टहल सकते हैं, बोटेनिकल गार्डन को एक्सप्लोर कर सकते हैं और फ़ोटोग्राफ़ी का आनंद भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े-यादों से भरा मेरा नैनीताल की पहाड़ियों का पहला ट्रिप
ढोकने वॉटरफॉल (Dhokane Waterfall)
यह वॉटरफॉल भीमताल के पास स्थित है और नैनीताल से लगभग 24 किमी की दूरी पर स्थित है। चूंकि यह वॉटरफॉल बहुत अधिक पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट नहीं है, इसलिए अभी वह उतना कमर्शियलाइज्ड है। ऐसे में जब आप यहां पर आते हैं तो आपको एक शांतिपूर्ण अहसास होता है। अगर आप इस वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको एक छोटी ट्रेकिंग की जरूरत होती है। आप यहां पर पिकनिक करने से लेकर ट्रेकिंग कर सकते हैं और प्रकृति में आराम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े-Uttarakhand travel: नैनीताल हुआ पुराना, अब यह जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद
रुद्रधारी वॉटरफॉल (Rudradhari Waterfall)
यह वॉटरफॉल कौसानी के पास है, जो नैनीताल से लगभग 95 किमी की दूरी पर है। इस वॉटरफॉल के लिए सीढ़ीदार खेतों और घने जंगलों से होकर लगभग 2 किमी की मध्यम ट्रेकिंग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। इस वॉटरफॉल के पास प्राचीन गुफाएं हैं, जो इसके आकर्षण को बढ़ाती हैं। जब आप यहां पर हैं, तो ट्रेकिंग करने से लेकर इन प्राचीन गुफाओं को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों