2024 तक 16 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो की होगी शुरुआत, जानें पूरी जानकारी

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्वदेशी रूप से भारत सरकार के प्रयासों का हिस्सा हैं।

vande bharat sleeper train metro launch journey detail

देश को अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगले साल मार्च की शुरुआत में देखने को मिल सकती है, जिसे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory) ने 2024 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्लीपर ट्रेन शुरू होने के बाद स्लीपर कोच ट्रेन रात भर लंबी यात्रा करने में सक्षम होगी। अभी वंदे भारत ट्रेन में केवल बैठने के लिए ही सीट दी जाती है। इसलिए इस ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा संभव नहीं हो पाई है।

कब से शुरू होगी ट्रेन?

vande bharat sleeper train and metro launch journey details

पहली ट्रेन का निर्माण चल रहा है और मार्च 2024 में इसे शुरू किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंग। इसकी अधिकतम स्पीड 220 किमी प्रति घंटे रहेगी, लेकिन यह ट्रेक पर 160 से 200 की रफ्तार से ही चलेगी। ट्रेन में ग्यारह एसी 3 कोच, चार एसी 2 कोच और एक एसी 1 कोच रहेगा। (मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)

वंदे मेट्रो का भी होगा आगाज

चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के सिवा वंदे मेट्रो का भी आगाज होगा। वंदे मेट्रो 12 कोच वाली ट्रेन है, जिसका इस्तेमाल कम दूरी की यात्रा के लिए किया जाएगा। वंदे मेट्रो के जनवरी 2024 तक शुरू होने की उम्मीद बताई गई है। (IRCTC लेकर आया है Goa का शानदार पैकेज)

ट्रेन का निर्माण भारत के रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और रूस के टीएमएच ग्रुप के एक संघ द्वारा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका

कब शुरू हुई थी पहली बार वंदे भारत?

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्वदेशी रूप से भारत सरकार के प्रयासों का हिस्सा हैं, इसकी पहली ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी। यह ट्रेन नई दिल्ली और प्रधानमंत्री के गृह निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के बीच चलती है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP