herzindagi
vaishno devi to shirdi budget spiritual places in india

भारत में किन धार्मिक स्थलों पर जाना पड़ेगा सस्ता, जानें

अगर आपको कम बजट में ट्रिप प्लान करना है, तो आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बनाएं। इसमें आपको स्लीपर कोच में सफर करने पर प्रति व्यक्ति मात्र 400 से 500 रुपये तक ही देने पड़ते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-06-14, 13:18 IST

महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर कोई कहीं घूमने से पहले दस बार सोचता है। अगर आप परिवार के साथ घूमने जा रहे हैं, तो आपका 20 हजार से नीचे खर्चा आएगा ही नहीं। फेमस टूरिस्ट प्लेसिस पर तो घूमने पर और भी ज्यादा खर्च होता है। ऐसे में कई लोग हैं, जो कहीं घूमने का प्लान जल्दी बनाते नहीं। लेकिन आस-पास के लोगों को घूमता हुआ देखकर आपको भी लगता होगा कि कहीं घूमने जाना चाहिए।

अगर कम बजट में किसी धार्मिक स्थल पर घूमना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

वैष्णों देवी दर्शन के लिए जाएं

spiritual places in india to visit

देश में कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो वैष्णो देवी दर्शन के लिए चलती है। अगर आपको बजट में पूरे परिवार के साथ भगवान के दर्शन के लिए जाना है, तो आप यहां जा सकते हैं। यहां जाने के लिए आप ट्रेन से सफर करें, क्योंकि स्लीपर कोच में आपको 400 से 500 रुपये में टिकट आसानी से मिल जाएगी।

इसके अलावा यहां खाने पीने और रहने की सुविधा भी अच्छी है। इसलिए माता के दर्शन के लिए आने वाले लोगों को बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं पडे़गी। 

इसे भी पढ़ें- वैष्णो देवी जाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

 

शिरडी साईं बाबा दर्शन के लिए जाएं

spiritual places in india to

कम बजट में दर्शन के लिए जाने वाले लोग बाबा के पास जा सकते हैं। शिरडी साईं बाबा के दर्शन करना आपको इसलिए सस्ता पड़ेगा। क्योंकि यहां भक्तों के लिए खाना मुफ्त है। इसके अलावा आपको यहां रहने के लिए कमरे भी मिल जाएंगे। इसलिए अगर आपका बजट कम है फिर भी बाबा के दर्शन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। शिरडी पैकेज के जरिए भी आप यात्रा का प्लान बना सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- आप भी शिरडी जाने का बना रहे हैं प्लान तो ऐसे करें तैयारी

 

गोल्डन टेंपल, अमृतसर

spiritual places in india

कम बजट में ट्रिप प्लान कर रहे लोग, यहां भी जा सकते हैं।  अमृतसर के लिए आपको आसानी से ट्रेन और बस मिल जाएगी। आप ट्रेन से सफर कर सकते हैं, क्योंकि स्लीपर कोच में ट्रेन टिकट सस्ती होती है। यहां भी आपको कई धर्मशाला मिल जाएंगे, जहां आप फ्री में रात गुजार सकते हैं। इसके अलावा गोल्डन टेंपल में आपको खाना भी मुफ्त मिलता है। इसलिए धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए यह जगह भी अच्छी है। 

इन जगहों के अलावा आप बनारस और अयोध्या भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।