herzindagi
krishna temple to visit on janmastami

उत्तर प्रदेश के वो 5 कृष्ण मंदिर जहां दर्शन किए बिना अधूरी है आपकी जन्माष्टमी

मथुरा और वृंदावन की धरती पर जहां श्री कृष्ण ने अपना बचपन बिताया, हर गली, हर कोना उनकी कहानियों से जुड़ा है। सिर्फ मथुरा-वृंदावन ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी कृष्ण मंदिर हैं जहां दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-12, 13:44 IST

उत्तर प्रदेश भगवान कृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि है। मथुरा और वृंदावन की धरती पर जहां श्री कृष्ण ने अपना बचपन बिताया, हर गली, हर कोना उनकी कहानियों से जुड़ा है। जन्माष्टमी का पर्व यहां की हवा में घुला हुआ है और इस दौरान इन मंदिरों की यात्रा करना एक अद्भुत अनुभव होता है। सिर्फ मथुरा-वृंदावन ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी कृष्ण मंदिर हैं जहां दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है। तो अगर आप जन्माष्टमी पर कृष्ण दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो यूपी के इन 5 कृष्ण मंदिरों में दर्शन करने जरूर जाएं।

श्री कृष्ण जन्मभूमि, मथुरा

श्री कृष्ण जन्मभूमि जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। यह मंदिर एक जेल की कोठरी के ऊपर बनाया गया है जहां कंस ने माता देवकी और पिता वासुदेव को कैद कर रखा था। जन्माष्टमी के दिन यहां का माहौल देखने लायक होता है। मध्यरात्रि को जब भगवान का जन्म होता है तो पूरा परिसर जयकारों और घंटों की ध्वनि से गूंज उठता है।

krishna temple to visit on janmastami

यहां की यात्रा आपको सीधे कृष्ण के जन्म के उस ऐतिहासिक पल में ले जाती है। इसके अलावा, मथुरा-वृंदावन के अन्य मंदिरों जैसे राधा-रमण मंदिर, राधा-वल्लभ मंदिर, राधा-दामोदर मंदिर आदि में भी कृष्ण जन्मोत्सव की धूम दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें: इस एक्‍सप्रेसवे से अब केवल 20 मिनट में नोएडा से IGI एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी आप ...जानिए पूरा रूट प्लान

श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर, लखनऊ

लखनऊ का श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाता है। इस दिन मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, रोशनी और गुब्बारों से सजाया जाता है। भक्त सुबह से ही मंदिर में आना शुरू कर देते हैं और पूरा दिन भजन-कीर्तन और भगवान कृष्ण के जयकारों से गूंजता रहता है।

रात 12 बजे जब भगवान कृष्ण का जन्म होता है तब विशेष पूजा और आरती की जाती है जिसे देखने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। इस मौके पर मंदिर में एक भव्य झांकी भी सजाई जाती है जिसमें कृष्ण लीलाओं को दिखाया जाता है।

श्री चंद्रहरि मंदिर, अयोध्या

अयोध्या का श्री चंद्रहरि मंदिर जिसे चंद्रहरि आश्रम भी कहते हैं जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही उत्साह और भक्ति के साथ मनाता है। इस दिन मंदिर को सुंदर फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है। भक्तगण सुबह से ही मंदिर में आना शुरू कर देते हैं और दिन भर भजन-कीर्तन में डूबे रहते हैं।

इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जयकारों और घंटों की ध्वनि से गूंज उठता है। यहां पर भगवान कृष्ण के जन्म की झांकी भी सजाई जाती है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र होती है। आप अपने परिवार के साथ इस मंदिर में जाकर भी जन्माष्टमी का पर्व मना सकते हैं।

uttar pradesh famous krishna temple to visit on janmashtami

श्री राधा वेणी माधव मंदिर, प्रयागराज

प्रयागराज में स्थित श्री राधा वेणी माधव मंदिर जिसे 'वेणी माधव' के नाम से भी जाना जाता है जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाता है। इस दिन मंदिर को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से सजाया जाता है। दिन भर भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार का सिलसिला चलता रहता है जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।

रात 12 बजे जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होता है महाप्रसाद वितरण किया जाता है जिससे भक्तों की आस्था और भी गहरी हो जाती है। इस महाप्रसादी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: Special Train: स्पेशल ट्रेन में कन्फर्म टिकट काटना होगा अब और भी आसान, फॉलो करें ये टिप्स

श्री राधा गोपाल मंदिर, बनारस

बनारस में स्थित श्री राधा गोपाल मंदिर, जिसे 'राधा-गोपाल' के नाम से भी जाना जाता है जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाता है। इस विशेष दिन पर मंदिर को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से सजाया जाता है जिससे यहां का माहौल बहुत ही मनमोहक हो जाता है। सुबह से ही भक्तजन भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन में लीन रहते हैं। रात 12 बजे जब भगवान कृष्ण का जन्म होता है तब मंदिर में विशेष महाआरती और पूजा का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।