16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर लोग नोएडा में खूबसूरत मंदिर सर्च कर रहे हैं। इस बार जनमाष्टमी का पर्व शनिवार के दिन पड़ रहा है। ऐसे में जिन लोगों की छुट्टी है, वह जगह-जगह मंदिर दर्शन का प्लान कर रहे हैं। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के इस दिन को पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाने की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। खासतौर पर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में इस पर्व को मनाने के लिए कई जगहों पर झांकियां निकालने की भी तैयारी कर रहे हैं। इंटरनेट पर ‘नोएडा के खूबसूरत कृष्ण मंदिर’ सर्च कर रहे हैं, अगर आप भी नोएडा में कहीं जन्माष्टमी के दिन परिवार के साथ जाना चाह रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा के फेमस राधा कृष्ण मंदिरों के बारे में बताएंगे।
इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत इसकी बनावट है। यहां आपको हर दिन भीड़ देखने को मिलेगी, लेकिन जन्माष्टमी के दिन ज्यादा लोग आते हैं। दिनभर मंदिर में मधुर भजन-कीर्तन और श्रीमद्भगवद गीता के प्रवचन होते हैं। नोएडा सेक्टर 18 की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर से मंदिर का नजारा दिखाई देता है। मंदिर शाम के समय सुंदर लाइटों से जगमगाता है।
यह मंदिर अपनी शांति और सादगी भरे माहौल के लिए जाना जाता है। लेकिन अगर आपको वैसे तो यह मंदिर इस्कॉन की तरह विशाल नहीं है, लेकिन फिर भी यह अपनी सुंदरता की वजह से लोगों को आकर्षित करता है। जन्माष्टमी, राधा अष्टमी और होली जैसे अवसरों पर मंदिर में फूलों, लाइटिंग और झांकियों से सजाया जाता है। यह बांके बिहारी जी के फेमस मंदिरों मे से एक है।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के वो 5 कृष्ण मंदिर जहां दर्शन किए बिना अधूरी है आपकी जन्माष्टमी
इस मंदिर में रखी राधा-कृष्ण की मूर्तियां आपको इस्कॉन मंदिर जैसी लगेंगी। क्योंकि, जन्माष्टमी के दिन इन्हें सुंदर वस्त्रों से सजाया जाता है। जनमाष्टमी के दिन आप यहां आने से पहले समय का ध्यान रखें, क्योंकि यहां भीड़ ज्यादा होती है। यह नोएडा के फेमस मंदिरों में से एक है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के इस प्रसिद्ध मंदिर की खासियत जानते हैं आप? यहां भगवान शिव के पुत्र की होती है पूजा
यह मंदिर ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन फिर भी यहां भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के बाहर पार्किंग की अच्छी सुविधा है, इसलिए आपको अपनी गाड़ी से आने में परेशानी नहीं होगी। त्योहारों के समय मंदिर की सजावट अच्छी होती है।
उत्तर प्रदेश में आपको इतमे बड़ी श्री कृष्ण की प्रतिमा और कहीं नहीं देखने को मिलेगी। इस प्रतिमा के पास हरे कृष्णा हरे राम गौड़ मंदिर भी बनाया गया है। इसी साल इस प्रतिमा का उद्घाटन किया गया है। इसके उद्धाटन के समय बड़े-बड़े स्टार्स इसमें शामिल हुए थे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।