3 दिन हुए नहीं और फ्रिज में रखी हरी मिर्च सड़ने लग गई? जानें क्यों होता है ऐसा और कैसे रखें ख्याल

Hari Mirch Ko Kharab Hone Se Bachayen: हरि मिर्च को इतना संभालकर फ्रिज में रखा जाता है, लेकिन इसके बाद भी यह 1 हफ्ते तक नहीं चल पाती। कभी यह लाल पड़ने लगती है, तो कभी सड़ने लग जाती है।
unique hacks to keep green chilli fresh for long time hari mirch ko sadne se kaise bachayen
unique hacks to keep green chilli fresh for long time hari mirch ko sadne se kaise bachayen

How to Store Green Chilies: हरी मिर्च ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल हर सब्जी में हर दिन होता है। ऐसे में लोग मिर्च बार-बार सब्जी से खरीदने नहीं जान वाले, इसलिए कई लोग हफ्ते भर के लिए हरी मिर्च खरीद कर ले आते हैं और फ्रिज में स्टोर कर लेते हैं। हालांकि, फ्रिज में रखने के बाद भी कुछ ही दिनों में मिर्च सड़ने लग जाती है। अक्सर थैली में पड़ी नीचे वाली मिर्च सबसे पहले काली पड़ती है। इसके बाद धीरे-धीरे सभी मिर्च खराब होने लग जाती है। मिर्च सड़ने की वजह से फ्रिज में भी अजीब से बदबू आने लगती है। अगर आप भी मिर्च के खराब होने से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से फ्रिज में रखी मिर्च हफ्ते तक बिना खराब हुए चलेगी।

हरी मिर्च को खराब होने से कैसे बचाएं? (Best Way to Store Green Chilies)

हरी मिर्च जल्दी खराब होने का कारण यह है कि सब्जी वाले दिनभर इसपर पानी छिड़कते हैं। नमी अधिक होने की वजह से यह सड़ने लग जाती है। हरी मिर्च को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • इसके लिए आप पहले इन्हें अच्छे से धो लें।
  • धोने के बाद आप इसे अच्छे से सुखा लें। अगर इसमें पानी नहीं होगा, तो पॉलीथीन में ये खराब नहीं होंगे।
  • इस तरह आप इसे खराब होने से बचा सकती हैं।
Best Way to Store Green Chilies1

हरी मिर्च को लंबे समय तक कैसे स्टोर करें? (Storing Green Chilies For a Week Hacks)

  • इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। अगर आप इन्हें अच्छे से संभालकर रखती हैं, तो इन्हें सड़ने से बचाया जा सकता है।
  • सबसे पहले आप इन्हें अच्छे से धोकर सुखा लें।
  • इसके बाद आप मिर्च के डंठल तोड़कर अलग कर लें।
  • इसके बाद आप इसे किसी ऐसे टिफिन में बंद करके रख दें, जिसमें हवा न जाए।
  • इस तरह आप मिर्च को लंबे समय तक चला सकती हैं।
  • यह सब्जियों को स्टोर करने का अच्छा तरीका है।
how to store green chilies in fridgeSD

हरी मिर्च को फ्रिज में रखने का सही तरीका

अगर आप चाहती हैं कि मिर्च लंबे समय तक चलें, तो आपको इसे प्लास्टिक में नहीं रखना चाहिए। आप इसे किसी बर्तन में, टोकरी में या पेपर में मोड़ कर रख सकती हैं। ऐसा करने से मिर्च खराब नहीं होता। अगर आप इसे फ्रिज में नहीं रख रही हैं, तो तो भी आपको इसे प्लास्टिक में बांधकर नहीं रखना चाहिए। इन्ही टिप्स से आप टमाटर को लंबे समय तक स्टोर कर सकती हैं।

Storing Green Chilies For a Week Hacks

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP