image

New Year Family Trip Ideas: पार्टी तो हर साल होती है, इन ऑफबीट जगहों पर फैमिली संग मनाएं नया साल; हर पल रहेगा यादगार

अगर आप नए साल पर भीड़भाड़ से दूर क‍िसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहती हैं तो भारत में मौजूद कुछ ऑफबीट डेस्‍ट‍िनेशंस आपके ल‍िए सही रहेंगे। आप यहां फैम‍िली के साथ आराम से जाकर नया साल एंजॉय कर सकती हैं। यहां हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 11:08 IST

नया साल आने में अब कुछ ही समय बचा है। दो द‍िन में हर कोई नए साल 2026 का स्‍वागत कर रहा होगा। ये द‍िन हर क‍िसी के ल‍िए बहुत खास होता है। इस द‍िन को स्‍पेशल बनाने के ल‍िए कोई रोमांट‍िक ट्र‍िप प्‍लान करता है तो कुछ लोग घर पर ही फैम‍िली संग एंजॉय करते हैं। पार्टी करते हैं या फ‍िर दोस्‍तों के ही साथ कहीं मूवी का प्‍लान कर लेते हैं। पार्टी तो हर साल ही होती है और घूमने की बात करें तो लोग ऐसी जगह पर ही जाते हैं जहां खास तरह से न्‍यू ईयर सेल‍िब्रेशन होता हो।

हालांक‍ि, आप इस बार कुछ ऑफबीट जगहों पर भी जा सकती हैं। ये जगहें द‍िखने में ज‍ितनी खूबसूरत हैं, उतना ही यहां आपको मजा आने वाला है। हम आपको कुछ ऑफबीट डेस्‍ट‍िनेशंस के बारे में ही बताने जा रहे हैं जहां आप फैम‍िली के साथ ट्रि‍प प्‍लान कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

dapoli maharashtra

दापोली, महाराष्ट्र

अगर आपको गोवा की भीड़भाड़ से दूर कहीं जाना है तो आप महाराष्‍ट्र के दापोली जा सकती हैं। इसे मिनी महाबलेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। यहां की बीच बहुत ही सुंदर और एकदम साफ। आप यहां डॉल्फिन देखने भी जा सकती हैं। अगर आप समंदर किनारे नया साल मनाना चाहती हैं लेकिन शोर-शराबे वाली पार्टियों से बचना हैं, तो ये जगह आपके ल‍िए बेस्ट है।

यह भी पढ़ें- New Year 2026 का जश्न मनाने के लिए बेस्‍ट हैं भारत के ये 5 ड्रीम डेस्टिनेशन, पर‍िवार संग करें एंजॉय

चकराता, उत्तराखंड

अगर आप भीड़भाड़ से दूर क‍िसी शांत जगह जाना चाहती हैं ताे नैनीताल-मसूरी को छोड़कर आप चकराता जा सकती हैं। ये एक छोटा सा और बहुत ही शांत ह‍िल स्‍टेशन है। यहां के ऊंचे देवदार के पेड़ और बर्फ से ढकी चोटियां आपको सुकून देंगी। आप अगर यहां जा रही हैं तो टाइगर फॉल्स जरूर जाएं। यहां प्रदूषण नहीं है। आप परिवार के साथ बोनफायर (Bonfire) का असली मजा भी ले सकती हैं।

pelling sikkim (1)

ओरछा, मध्य प्रदेश

अगर आपकी फैमिली को इतिहास और वास्तुकला (Architecture) पसंद है, तो ओरछा से बेहतर कुछ नहीं है। बेतवा नदी के किनारे बसा ये शहर महलों और मंदिरों के लिए पूरी दुन‍िया में फेमस है। यहां का लाइट एंड साउंड शो बच्चों और बड़ों दोनों को बहुत पसंद आता है। इसकी सबसे बड़ी खास‍ियत ये है क‍ि आप यहां बजट में ट्रि‍प प्‍लान कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Holiday Destination Under 15000: नए साल पर 15 हजार के बजट में घूम आएं भारत के ये 5 डेस्टिनेशन, द‍िल जीत लेगा हर एक नजारा

तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश

कुल्लू के पास बसी ये घाटी नेचर लवर्स के ल‍िए स्‍वर्ग से कम नहीं है। यहां आप नदी के किनारे बैठकर घंटों सुकून के पल बिता सकती हैं या ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की सैर कर सकती हैं। यहां पर होमस्टे का कल्चर बहुत अच्छा है, जहां आप पहाड़ी कल्‍चर और खाने का लुत्फ उठा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- लास्ट मिनट वेकेशन का बन गया है प्‍लान, तो इन 5 डेस्टिनेशंस पर बिताएं साल के आखिरी दिन

पेलिंग, सिक्किम

नॉर्थ-ईस्‍ट इंड‍िया की खूबसूरती देखनी है तो पेलिंग जरूर जाएं। स‍िक्‍कि‍म में बसी ये जगह आपको स्‍वर्ग का एहसास कराएगी। यहां से कंचनजंगा पर्वत का सबसे साफ और सुंदर नजारा देखने को म‍िलता है। यहां के मठ और स्काईवॉक सबसे ज्‍यादा खूबसूरत हैं।

pelling sikkim

तो अगर आप भी कम बजट में कुछ खूबसूरत जगहों की तलाश में हैं तो ये जगहें आपके ल‍िए सही रहेंगी। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।