Most famous ghat in india: हिंदुस्तान एक आध्यात्मिक देश है। यह देश प्राचीन विरासत और परंपराओं की भूमि के रूप में साड़ियों से मशहूर है।
हिंदुस्तान एक ऐसा देश है, जहां एक से एक पवित्र और महान नदियां बहती है, जिन्हें साड़ियों से भारतीय समाज में पूजी जाती हैं। जैसे- गंगा, ब्रह्मपुत्र, गोदावरी, भागीरथी नदी और पार्वती नदियां देश भर में पूजनीय मानी जाती हैं।
देश में बहने वाली गंगा एक ऐसी नदी है, जो कई राज्यों से होकर बहती है। जिन शहर और राज्यों से गंगा नदी बहती है, उन शहर और राज्यों में एक से एक पवित्र और विश्व प्रसिद्ध घाट मौजूद है, जहां कई लोग डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको भारत में मौजूद उन घाटों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की पवित्रता को देखने के लिए देश और विदेश से सैलानी पहुंचते रहते हैं। इन घाट को एक्सप्लोर करने आप भी पहुंच सकते हैं।
देश में स्थित सबसे पवित्र और प्रसिद्ध घाट का नाम लिया जाता है, तो उस लिस्ट में अस्सी घाट का नाम जरूर शामिल रहता है। यह प्रसिद्ध घाट उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में मौजूद है। वाराणसी शहर देश के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है।
अस्सी घाट के बारे में यह कहा जाता है कि मां दुर्गा ने शुंभ और निशुंभ राक्षसों का वध करने के बाद अपनी तलवार फेंक दिया था। जिस स्थान पर तलवार गिरी थी वहां गड्ढा बना और वहां से एक जलधारा बहने लगी, जिसे कई लोग अस्सी नदी के नाम से जानने लगें। इस घटना के बाद इस घाट को अस्सी घाट के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि अस्सी घाट पर गंगा आरती देखने के लिए बड़े संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: रिवर राफ्टिंग करने का है शौक, तो भारत की इन बेहतरीन जगहों पर पहुंचे
यह विडियो भी देखें
एक हिन्दू भक्त के लिए हर की पौड़ी किसी जन्नत से कम नहीं है। यह देश का एक ऐसा घाट है, जहां सिर्फ देशी नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि हर की पौड़ी में डुबकी लगाने से पापों का अंत होता है। (जानें गंगा नदी की उत्पत्ति कहां से हुई है?)
जी हां, उत्तराखंड के हरिद्वार में मौजूद हर की पौड़ी घाट के बारे में कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। इस घाट के बारे में कहा जाता है इसी स्थान पर भगवान विष्णु धरती पर पधारे थे। हर की पौड़ी के बारे में यह माना जाता है कि वह स्थान है जहां से गंगा नदी पहाड़ों को छोड़कर मैदानी क्षेत्रों की दिशा में बहती है। हर की पौड़ी में गंगा आरती दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
मणिकर्णिका घाट वाराणसी में स्थित एक प्रचलित घाट है। यह वाराणसी के सबसे प्राचीन घाट में से एक है। वाराणसी घूमने के लिए जो भी पहुंचता है, वो इस घाट को एक्सप्लोर किए बिना अपने आप को रोक नहीं सकता है।
मणिकर्णिका घाट को मुक्ति का द्वार भी माना जाता है। जी हां, मणिकर्णिका घाट के बारे में कहा जाता है कि मृत इंसान को घाट के किनारे जलाने से उसकी आत्मा को मोक्ष मिलता है। इसलिए इस घाट के किनारे देश के अलग-अलग कोने से कई लोग अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचते रहते हैं। यहां आपको हर समय शव जलते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन 5 धार्मिक नदियों के बारे में कितना जानती हैं आप
पवित्र और फेमस घाट का जिक्र होता है, तो सिर्फ हरिद्वार, वनारासी या ऋषिकेश में स्थित घाट का ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में स्थित पंचवटी घाट का भी जिक्र होता है। यह पवित्र घाट महाराष्ट्र के नासिक में स्थित है।
गोदावरी नदी के तट पट स्थित पंचवटी घाट विख्यात धार्मिक तीर्थ स्थान माना जाता है। इस घाट को लेकर मान्यता है कि रावण ने देवी सीता का हरण पंचवटी से ही किया था। इसके अलावा एक अन्य मिथक है कि जगह पांच वट वृक्ष थे, जिनकी वजह से इस जगह को पंचवटी कहा जाता है। पंचवटी घाट में डुबकी लगाने के लिए देश के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं। (गोदावरी की कुछ अनोखी है कहानी)
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks,insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।