Top places to visit in spring: भारतीय लोग मौसम के अनुसार घूमना काफी पसंद करते हैं। कोई ठंड में घूमना पसंद करता है, कोई मानसून में, तो कोई गर्मी के मौसम में ठंडे प्रदेश में घूमना पसंद करते हैं।
भारतीय लोग स्प्रिंग सीजन यानी बसंत ऋतु को भी काफी पसंद करते हैं। इसलिए कई लोग बसंत ऋतु में देश की अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए निकल जाते हैं। बसंत ऋतु में हर तरफ हरियाली और रंग बिरंगे फूलों को देखकर दिल खुशी में झूम उठता है।
अगर आप भी बसंत ऋतु में भारत की किसी हसीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दिल खोलकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
वैली ऑफ फ्लावर्स (Valley of Flowers)
स्प्रिंग सीजन में सबसे बेहतरीन और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले वैली ऑफ फ्लावर्स का जिक्र जरूर होता है। उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद यह जगह बसंत ऋतु में घूमने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
वैली ऑफ फ्लावर्स की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। करीब 87.50 वर्ग कि.मी के क्षेत्रफल में मौजूद वैली ऑफ फ्लावर्स में हजारों किस्म के अधिक फूलों को देखा जा सकता है। बसंत ऋतु में वैली ऑफ फ्लावर्स की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए बसंत ऋतु में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
इसे ही पढ़ें:Tamil nadu Travel: दो राज्यों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है यह अद्भुत जगह
दार्जिलिंग (Why is Darjeeling famous for)
बसंत ऋतु में पूर्व भारत की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको दार्जिलिंग की हसीन वादियों में मौजूद जाना चाहिए। यहां बसंत ऋतु में देशी और विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
दार्जिलिंग खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया जा चुका है। हिमालय की चोटियों के बीच में मौजूद दार्जिलिंग बांग्लादेश, भूटान और नेपाल देशों की सीमा पर मौजूद है। दार्जिलिंग की हसीन वादियों में चलने वाली टॉय ट्रेन इस हिल स्टेशन को और भी अधिक खास बनाती है। यहां आप टाइगर हिल, नाइटेंगल पार्क और रॉक गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden, Srinagar)
बसंत ऋतु में घूमने का जिक्र हो और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित ट्यूलिप गार्डन का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। श्रीनगर में स्थित ट्यूलिप गार्डन भारत की एक ऐसी जगह है, जहां बसंत ऋतु में विश्व के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित ट्यूलिप गार्डन करीब 30 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस खूबसूरत गार्डन में लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी, और सफेद रंग के लाखों ट्यूलिप फूलों की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। आपको बता दें कि इसे एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन भी माना जाता है।
मुन्नार (Munnar tourist places)
अगर आप बसंत ऋतु में दक्षिण भारत की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको केरल के मुन्नार में पहुंच जाना चाहिए। मुन्नार पूरे दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है।
स्प्रिंग सीजन में मुन्नार की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि इस समय यह पूरा हिल्स स्टेशन हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों से खिल उठता है। मुन्नार में आप नीले फूलों के लिए प्रसिद्ध नीलकुरिंजी, रोज गार्डन, इको पॉइंट, लक्कम वाटरफॉल और टाटा टी म्यूजियम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे ही पढ़ें:Women's day 2024: महिलाओं के लिए दक्षिण भारत की ये जगहें सोलो ट्रिप के लिए किसी जन्नत से कम नहीं
बसंत ऋतु में घूमने की अन्य बेस्ट जगहें (places to visit in spring)
देश में ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां बसंत ऋतु में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। इसके लिए आप राजस्थान के उदयपुर, सिक्किम में गंगटोक, उत्तराखंड में ऋषिकेश, मेघालय में शिलांग, कर्नाटक में कूर्ग, अरुणाचल प्रदेश में तवांग और जीरो वैली जैसी शानदार जगहों को एक्सोलोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image-@insta,valleyofflowers.in,kashmir_the_paradise2
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों