Best places to visit in tamil nadu: अच्छा, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आपने कभी भी एक जगह से दो जगहों की खूबसूरती को निहारा, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद आपका जवाब हो- नहीं !
खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में एक ऐसी जगह है, जहां घूमने का मतलब है कि आप एक जगह से दी जगहों की खूबसूरती को निहार भी सकते हैं और एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
जी हां, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मौजूद पुलिकट एक ऐसी जगह है, जो दोनों राज्यों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। इस आर्टिकल में हम आपको पुलिकट की खासियत और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पुलिकट झील की खासियत (Why Pulicat is so famous)
पुलिकट में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानने के बाद इस शहर की खासियत जान लेते हैं। दरअसल, यह शहर बंगाल की खाड़ी के किनारे मौजूद है। समुद्र तट के किनारे होने के चलते यहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
पुलिकट शहर खूबसूरत झील-झरने और समुद्री तटों के लिए जाना जाता है। यहां की हरियाली भी कई लोगों को आकर्षित करती है। यहां का मौसम भी एक दाम सुहावना रहता है।
इसे भी पढ़ें:Women's day 2024: महिलाओं के लिए दक्षिण भारत की ये जगहें सोलो ट्रिप के लिए किसी जन्नत से कम नहीं
पुलिकट में घूमने की जगहें (best places to visit in pulicat)
पुलिकट में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर कभी भी परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
पुलिकट झील (Pulicat lake)
पुलिकट में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन और शानदार जगह की बात होती है, तो सबसे पहले पुलिकट झील का जरूर शामिल रहता है। कहा जाता है कि पुलिकट शहर तमिलनाडु में पड़ता है, यह खूबसूरत झील आंध्र प्रदेश में पड़ता है। हालांकि झील का कुछ हिस्सा तमिलनाडु में भी पड़ता है।(आंध्र प्रदेश का छिपा हुआ खजाना है कैलासगिरि)
पुलिकट झील की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां दोनों राज्यों के हर कोने से पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। वीकेंड में यहां कुछ अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इस झील को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है।
पझावेरकाडु बीच (Pazhaverkadu Beach)
पुलिकट में मौजूद Pazhaverkadu बीच किसी हसीन जगह से कम नहीं है। यहां से बंगाल की खाड़ी की खूबसूरती को निहार सकते हैं। समुद्र के नीले पानी और गोल्डन सैंड इस बीच की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
पझावेरकाडु बीच लुभावने दृश्यों के साथ-साथ प्रवासी पक्षियों का घर भी माना जाता है। मानसून में यहां हजार से भी अधिक किस्म के पक्षियों की प्रजातियों को देखा जा सकता है। पझावेरकाडु बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा दिखाई देता है।(मार्च में दक्षिण भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर करें)
पुलिकट लैगून (Pulicat Lagoon)
अगर आप समुद्री तट के किनारे घूमने के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको पुलिकट लैगून पहुंच जाना चाहिए। यह स्थान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।
पुलिकट लैगून में आप बोटिंग का लुत्फ उठाने के साथ-साथ मछली पकड़ने का कार्य भी कर सकते हैं। पुलिकट लैगून में आप प्रकृति की खूबसूरती को निहारने के साथ-साथ प्रवासी पक्षियों को भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Mahashivratri 2024: दक्षिण भारत के इस शिव मंदिर का दर्शन मात्र से भक्तों की हर मुरादें हो जाती हैं पूरी
पुलिकट कैसे पहुंचें? (How to reach pulicat tamil nadu)
पुलिकट आप आराम से घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। यह खूबसूरत स्थान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 56.2 किमी की दूरी पर है। ऐसे में आप देश के किसी भी हिस्से में चेन्नई पहुंचकर पुलिकट जा सकते हैं।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश का प्रमुख शहर तिरुपति पुलिकट के सबसे पास में है। यह तिरुपति से करीब 131 किमी दूर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image-@insta,pulicatlakeboating
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों