herzindagi
image

Places Near Atal Tunnel: अटल टनल के आसपास में स्थित हैं ये शानदार और हसीन जगहें, नजारे देख खुशी से झूम उठेंगे

Places Near Atal Tunnel: अगर आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अटल टनल के आसपास में स्थित इस हसीन जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-16, 10:46 IST

Best Places Around Atal Tunnel: हाल में ही देश के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन किया गया था। जेड-मोड़ टनल के उद्घाटन से पर्यटकों के बीच भी खुशी है, क्योंकि अब बर्फबारी में भी लेह और सोनमर्ग को एक्सप्लोर किया जा सकता है।

जेड-मोड़ टनल के अलावा अटल टनल भी देश और सैलानियों के लिए खास माना जाता है, क्योंकि यह रोहतांग दर्रे में स्थित है और लेह को मनाली से जोड़ने का काम करता है। भारी बर्फबारी में भी लेह से मनाली तक अटल टनल के माध्यम से आसानी से घूमा जा सकता है। इसलिए बर्फबारी के समय अटल टनल के आसपास हजारों पर्यटक दिखाई भी देते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको अटल टनल के आसपास में स्थित कुछ शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

मनाली (Manali Near Atal Tunnel)

Manali Near Atal Tunnel

अटल टनल के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मनाली का ही जिक्र करते हैं। मनाली हिमाचल के साथ-साथ देश का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है।

मनाली एक ऐसी जगह है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। बर्फबारी में मनाली की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए बर्फबारी में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। यहां स्नो एक्टिविटी करना कई लोग खूब पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मनाली से होते हुए भी अटल टनल जा सकते हैं।

  • दूरी-अटल टनल से मनाली की दूरी करीब 28 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Z-Morh Tunnel: सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के बाद हर जगह हो रही है इसकी चर्चा, यात्रा का प्लान बना रहे लोग जानें क्यों है यह सबसे अलग

सोलंग वैली (Solang Valley Near Atal Tunnel)

Solang Valley Near Atal Tunnel

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित सोलंग वैली लाखों पर्यटकों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह खूबसूरत वैली रोहतांग दर्रे के रास्ते में मौजूद है, जहां हर समय पर्यटकों की भीड़ मौजूद रहती हैं।

सोलंग वैली अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बर्फीले पहाड़ों के लिए पूरे हिमाचल में प्रसिद्ध है। बर्फबारी के समय इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए यहां कई लोग सिर्फ बर्फबारी में ही घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां की स्नो एक्टिविटी भी खूब लोकप्रिय है।  

  • दूरी-अटल टनल से सोलंग वैली की दूरी करीब 12 किमी है।

सिस्सू गांव (Sissu Village Near Atal Tunnel)

Sissu Village Near Atal Tunnel

समुद्र तल से करीब 10 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद सिस्सू किसी हसीन और अद्भुत खजाने से कम नहीं है। इसलिए इस गांव को हिमाचल प्रदेश का छिपा खजाना माना जाता है। यह खूबसूरत गांव लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित है।

ठंड में बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, अल्पाइन के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने सिस्सू की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बर्फीले दृश्यों के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध है। यहां घूमना कई लोगों का सपना होता है।

  • दूरी-अटल टनल से सिस्सू गांव की दूरी करीब 15 किमी है।

केलांग (Keylong Near Atal Tunnel)

Keylong Near Atal Tunnel

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित केलांग एक खूबसूरत और मनमोहक घाटी है, जो अपनी खूबसूरती से हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। केलांग को एक खूबसूरत पहाड़ी दर्रा भी माना जाता है।

केलांग, बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खूबसूरत आकाशीय नजारा और झील-झरनों के लिए जाना जाता है। यहां का शुद्ध और शांत वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। बर्फबारी में केलांग की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी-अटल टनल से केलांग की दूरी करीब 46 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Z Morh Tunnel के आसपास में स्थित हैं ये शानदार और हसीन जगहें, ट्रिप में एक्सप्लोर करना न भूलें

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें (Top Places Near Atal Tunnel)

Top Places Near Atal Tunnel

अटल टनल के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 17 किमी दूर स्थित खोक्सर, करीब 33 किमी दूर स्थित तुपचिलिंग और करीब 24 किमी दूर स्थित ओल्ड मनाली जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@tripotocommunity,exploring.himalayas

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।