Paragliding places in Uttarakhand: घूमने-फिरने का शौक लगभग किसी को होता है। इसलिए जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह दोस्त, पार्टनर या परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
घूमने-फिरने के साथ-साथ कई लोग मजेदार गतिविधियों को भी एन्जॉय करना पसंद करते हैं। खासकर, जब भी कोई पहाड़ों में घूमने के लिए पहुंचता है, वो ट्रेकिंग हाईकिंग, कैम्पिंग और रॉक क्लाइम्बिंग करना कतई नहीं भूलता है।
पैराग्लाइडिंग भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय एडवेंचर एक्टिविटी भी माना जाता है। जब भी कोई उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच में पहुंचता है, वो इस मजेदार एक्टिविटी का लुत्फ जरूर उठाना चाहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूमने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत आयर चर्चित हिल स्टेशन का जिक्र होता है, तो उस लिस्ट में नैनीताल का नाम जरूर शामिल रहता है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
नैनीताल जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह पैराग्लाइडिंग के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने देशी और विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। नैनीताल में पैराग्लाइडिंग करते सकते समय हिमालय की हसीन वादियों को देख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
नैनीताल तल से कुछ ही दूरी पर मौजूद नौकुचियाताल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मजेदार पैराग्लाइडिंग के लिए भी जाना जाता है। समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नौकुचियाताल में हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पैराग्लाइडिंग करने पहुंचते हैं।
नौकुचियाताल में एक नहीं, बल्कि कई ट्रैवल एजेंसी नौकुचियाताल करवाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेखक भी नौकुचियाताल में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा चुका है।
भारत के साथ-साथ विदेशों में योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश एक पवित्र शहर के साथ-साथ एक टॉप हिल स्टेशन भी है। गंगा नदी के किनारे स्थित इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
ऋषिकेश जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए भी प्रसिद्ध है। ऋषिकेश में पैराग्लाइडिंग मजेदार लुत्फ उठाने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। पैराग्लाइडिंग के दौरान हिमालय की खूबसूरती के साथ-साथ ऋषिकेश का अद्भुत दृश्य ही देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Chandigarh Weekend Places: चंडीगढ़ से 200 किमी के आसपास में स्थित हैं ये शानदार जगहें, वीकेंड में प्लान बनाएं
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मसूरी एक ऐसा हिल स्टेशन है, जिसे देश के टॉप डेस्टिनेशन्स में एक माना जाता है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'पहाड़ों की रानी' के नाम से ही जाना जाता है।
मसूरी जिस तरह रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप आकाश में उड़ते हुए मसूरी की असीम खूबसूरती को निहार सकते हैं। पैराग्लाइडिंग के दौरान बादलों को छू सकते हैं।
नोट: इन जगहों के अलावा आप उत्तराखंड के औली या देहरादून में भी पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@-sahitya,jaypeehotels
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।