Weekend Trip Near Bijnor Within 200 kms: मेरठ से करीब 65 किमी दूर स्थित बिजनौर, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और प्रमुख जिला है। बिजनौर को बहुत पहले नगीना जिला के नाम से भी जाना जाता था। वैसे तो बिजनौर सबसे अधिक अपनी लकड़ी की नक्काशी यानी वुड क्राफ्ट और गन्ना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन जब यहां घूमने की बात होती है, तो ऐसी बहुत कम ही जगहें मौजूद हैं, जहां लोग घूमने पहुंचते हैं। इसलिए बिजनौर वाले भी आसपास में स्थित खूबसूरत और शांत जगहों की तलाश करते रहते हैं। इस आर्टिकल में बिजनौर करीब 200 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी वीकेंड में अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।
शिवपुरी, उत्तराखंड (Shivpuri, Uttarakhand)
अगर आप ऋषिकेश की भीड़-भाड़ देखकर हर बार वीकेंड ट्रिप ड्रॉप कर देते हैं, तो इस बार आपको ऋषिकेश नहीं, बल्कि शिवपुरी पहुंच जाना चाहए। शिवपुरी, ऋषिकेश से महज 16 किमी दूर शिवपुरी शांत और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है।
गंगा नदी के तट पर स्थित शिवपुरी, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और खूबसूरत दृश्यों के लिए जाना जाता है। शिवपुरी में आप नीर वॉटरफॉल से लेकर वशिष्ठ गुफा को एक्सप्लोर कर सकते हैं। शिवपुरी में ऋषिकेश की तरह रिवर राफ्टिंग, कैम्पिंग और ट्रेकिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-बिजनौर से शिवपुरी की दूरी करीब 119 किमी है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim corbett national park)
शहर की भागदौड़ भारी जिंदगी से दूर प्रकृति और पशुओं के बीच सुकून का पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंच जाना चाहिए। कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान माना जाता है। इस पार्क में प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ बाघ, हाथी, तेंदुआ, हिरण, भालू, जंगली सूअर और लंगूर आदि कई जानवरों को देख सकते हैं। यहां जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
टिकट: जंगल सफारी के लिए करीब 3-4 हजार रुपये का टिकट होता है।
समय-सुबह से 6:30 से 10:30 बजे तक और दोपहर 1:30 से 5:30 बजे तक।
- दूरी-बिजनौर से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दूरी करीब 123 किमी है।
घनसाली (Why Ghansali Is Famous)
समुद्र तल से करीब 3 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित घनसाली, उत्तराखंड का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झील झरने घनसाली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
घनसाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां आप अपनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। घनसाली में आप गर्कोट गांव, भिलांगना नदी और ग्वील जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
- दूरी-बिजनौर से घनसाली की दूरी करीब 123 किमी है।
नैनीताल (Nainital Best Places)
बिजनौर की सड़कों से निकलकर हिमालय की हसीन वादियों में सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको नैनीताल पहुंच जाना चाहिए। नैनीताल, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से का है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और पहड़ों के बीच में स्थित नैनी झील, आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देगी। नैनीताल में आप नैनी झील से लेकर केक गार्डन, नैनीताल चिड़ियाघर, स्नो व्यू पॉइंट नैना पीक और टिफिन टॉप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
- दूरी-बिजनौर से नैनीताल की दूरी करीब 178 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@preetisingh07__/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों