herzindagi
upcoming airports in india

भारत को जल्द ही मिलेंगे 5 नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, यूपी समेत इन जगहों पर खुलने की है तैयारी

इन 5 नए प्रोजेक्ट में एक ऐसा हवाई अड्डा भी है, जो भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहलाएगा।
Editorial
Updated:- 2023-12-08, 12:07 IST

भारत सरकार द्वारा न केवल रेल और सड़क मार्गों पर ध्यान दिया जा रहा है, बल्कि देश में विमानन क्षेत्रों में भी वृद्धि देखी जा रही है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के हवाई यात्रा पर तेजी से काम किया जा रहा है।

इसी के चलते भारत को आने वाले सालों में 5 नए हवाई अड्डे मिलेंगे। आखिर ये एयरपोर्ट कहां बनाएं जा रहे हैं और इनका काम कब तक पूरा हो जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी जानकारी विस्तार से देंगे। 

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इसी साल एक सम्मेलन में जानकारी दी थी कि आने वाले 5 सालों में देश में 200 नए हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य है। जिनमें से कुछ पर काम शुरू हो गया है। 

यूपी में यहां बन रहा है नया  हवाई अड्डा (Which Is Upcoming Largest Airport In India)

Which Is Upcoming Largest Airport In India

नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का कार्य जारी है। हाल ही, में आई खबर से पता चला है कि इस एयरपोर्ट ने पहला पड़ाव पार कर लिया है। एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर पर केबिन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

इसक पहले ही टावर की आठ मंजिल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। बताया जा रहा है कि रनवे का कार्य अगले वर्ष की शुरुआत में शुरू होगा। इस हवाई अड्डे के 6 रनवे हैं।

अगले साल फरवरी से एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू करने के लक्ष्य की भी बात की गई है।इसके बनने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दबाव कम होगा। रिपोर्ट के अनुसार नोएडा के इस एयरपोर्ट को भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाने की योजना है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Google Year In Search 2023: साल भर देश-विदेश की इन जगहों पर रही सबसे ज्यादा भीड़, ट्रैवल का टूटा रिकॉर्ड

 

विशाखपटनम

विशाखापत्तनम के पास भोगापुरम (Bhogapuram) में भी एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। जीएमआर ग्रुप इसका निर्माण कर रहा है। इसपर कार्य इसी साल 2023 में शुरू हुआ था। साल 2025 तक इसके बनकर तैयार होने की उम्मीद है। (700 वर्षों से भी अधिक पुराना है 'सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट')

नवी मुंबई 

यहां भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत होने जा रही है। इसके बनने के बाद  मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दबाव कम होगा। इसी के चलते इसका निर्माण करवाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट का पहला चरण 2025 में उपलब्ध होगा। 

इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में 1 नहीं बल्कि 3 तरह की होती है सीट, आप भी जानें

 

पुणे

पुणे में एयरपोर्ट बनने का इंतजार तो बेसब्री से किया जा रहा है। पुरंदर एयरपोर्ट पुणे क्षेत्र में स्थापित होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। (थके हुए यात्रियों के लिए एयरपोर्ट का तोहफा)

भिवाड़ी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

राजस्थान में ये एयरपोर्ट भी अलवर डिस्ट्रिक्ट, राजस्थान में पड़ेगा। जानकारी के अनुसार इस एयरपोर्ट को 5086 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। जल्द ही राजस्थान के लोगों को यहां से आने-जाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।