herzindagi
top dirty railway stations in india

ये हैं भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशन, यहां आप भी नहीं जाना चाहेंगे

अगर आप भी भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2022-12-06, 19:13 IST

भारतीय ट्रेन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि कुछ रेलवे स्टेशन भी विश्व भर में प्रसिद्ध है। जैसे-दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म भारत में ही मौजूद है। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे या फिर मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेवले स्टेशन्स में से एक है।

भारत में कुछ भी रेलवे स्टेशन या फिर प्लेटफॉर्म हैं जिन्हें सबसे साफ-सुथरा माना जाता है, लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशन्स के क्या नाम हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस लेख में हम आपको भारत के उन रेलवे स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सबसे अधिक गंदा माना जाता है। यहां आप भी नहीं जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।

पेरुनगलाथुर रेवले स्टेशन (Perungalathur Railway Station)

Perungalathur Railway Station

अगर बात करें भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशन के बारे में तो सबसे पहला नाम पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन का है। जी हां, कहा जा रहा है कि रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार तमिलनाडु शहर में स्थित पेरुनगलाथुर भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में से एक है। प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन की पटरी तक गंदगी फैली रहती है। लोगों के अनुसार यहां स्थानीय लोग भी सफ़र करने से बचते हैं।

इसे भी पढ़ें:ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, इससे जल्दी साइकिल से पहुंच जाएंगे आप

शाहगंज रेलवे स्टेशन (Shahganj Railway Station)

Shahganj Railway Station

वैसे तो उत्तर प्रदेश में ऐसे कई रेलवे स्टेशन्स हैं जिन्हें बेहद ही गंदा माना जाता है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (रेलवे मिनिस्ट्री) एक खबर में शाहगंज रेलवे स्टेशन सबसे गंदे स्टेशन में से एक है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश का मथुरा स्टेशन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सबसे गंदे स्टेशन में शामिल हैं। वैसे कानपुर सबसे गंदे शहर में से भी एक है।

यह विडियो भी देखें

ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन (Ottappalam Railway Station)

Ottappalam Railway Station

दक्षिण-भारत में स्थित ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन भी सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में एक है। आपको बता दें कि यह रेलवे स्टेशन किसी और राज्य में नहीं बल्कि केरल में मौजूद है। भारतीय रेलवे के रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार यह सबसे गंदे स्टेशन में से एक है।(स्टेशनों पर क्यों लिखा होता है टर्निमल, जंक्शन और सेंट्रल?)

सदर बाज़ार (Delhi Sadar Bazar)

Delhi Sadar Bazar

सबसे गंदे रेलवे स्टेशन के मामले में दिल्ली भी पीछे नहीं है। जी हां, दिल्ली का दिल्ली सदर बाज़ार रेलवे स्टेशन भी सबसे गंदे स्टेशन में से एक है। रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार यहां कचरे की समस्या या भी ड्रेनेज की समस्या हमेशा रहती है।

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म, क्या यहां से कभी सफर किया है आपने?


ये स्टेशन भी हैं सबसे गंदे

पेरुनगलाथुर रेवले स्टेशन, शाहगंज रेलवे स्टेशन, ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन और सदर बाज़ार के अलावा ऐसे कई रेलवे स्टेशन्स हैं जो सबसे गंदे स्टेशन्स में शामिल हैं। जैसे बिहार का पटना, मुजफ्फरपुर और अररिया कोर्ट रेवले स्टेशन। उत्तर प्रदेश का झांसी और बरेली रेलवे स्टेशन। तमिलनाडु का वेलाचेरी और गुडुवनचेरी रेलवे स्टेशन से गंदे स्टेशन्स में शामिल हैं।(ट्रेन में इन चीजों को कभी ना ले जाएं)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@wikimedia,biz.com)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।