राधा कृष्ण के प्रेम का साक्षी समस्त संसार रहा है। ब्रज की स्वामिनी श्री राधा रानी और ब्रज के लाला श्री कृष्ण की प्रेम लीलाओं का आज भी ब्रज के कोने-कोने में सबूत मिलता है। धर्म-ग्रंथों और शास्त्रों में भी राधा-कृष्ण की लीलाओं का वर्णन है। इन्हीं लीलाओं में से एक लीला यह भी है जब श्री कृष्ण ने राधा रानी की तरह श्रृंगार कर उनका रूप धरा था। आइये जानते हैं इस मनोरम लीला के बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से विस्तार में।
क्यों राधा रानी बन गए थे श्री कृष्ण?
एक कथा के अनुसार, राधा के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए कृष्ण ने एक बार राधा रानी का रूप धारण किया था। यह कथा भागवत पुराण में वर्णित है जहां एक बार राधा और कृष्ण प्रेम में लीन थे और राधा के मन में यह जानने की इच्छा हुई कि कृष्ण राधा से कितना प्रेम करते हैं।
राधा के इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए कृष्ण ने राधा का रूप धारण कर लिया और रासलीला में भाग लिया। इस रूप में उन्होंने श्री राधा रानी को यह दिखाया कि वह भी राधा से उतना ही प्रेम करते हैं जितना राधा उनसे करती हैं। इसके अलावा, एक और कथा भी इसके पीछे मौजूद है।
यह भी पढ़ें:राधा रानी की अष्ट सखियां कौन हैं? जानें इनकी पूजा के लाभ
राधा-कृष्ण के प्रेम को संसार को समझाने हेतु कृष्ण ने राधा का रूप लिया था। यह कथा ब्रह्मवैवर्त पुराण में वर्णित है जहां एक बार कृष्ण ने अपनी योगमाया से राधा का रूप धारण किया और गोपियों के साथ रासलीला में भाग लिया। इस रूप में उन्होंने गोपियों संग संसार को एक बात बताई।
वो बात ये थी कि राधा कृष्ण एक ही हैं और उनके प्रेम को कोई अलग नहीं कर सकता। वह यह भी दर्शाना चाहते थे कि प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है और राधा का प्रेम स्वार्थ से परे था जो सिर्फ कृष्ण के लिए था। कृष्ण ने राधा का रूप धारण करके राधा रानी के चरण भी दबाए थे।
यह भी पढ़ें:कलयुग में कौन होंगी राधा रानी का अवतार? जानें क्या लिखा है शास्त्रों में
श्री राधा रानी के चरणों को दबाने का अर्थ यह था कि जिससे हम प्रेम करते हैं पुरुष को उस स्त्री के चरण दबाने से कभी भी हिचकिचाना नहीं चाहिए। श्री कृष्ण ने राधा रानी का अपने हाथों से श्रृंगार भी किया था और उनके केशों यानी कि बालों को भी अपने हाथों से संवारा था।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों