अचार के चिपचिपे बर्नी और जार को साफ करने में आएंगे ये तरीके काम  

सभी घरों में तरह तरह के अचार बनाए जाते हैं और इन्हें अक्सर कांच के जार और चीनी की बर्नी स्टोर किया जाता है। अचार के तेल और मसाले से ये जार और बर्नी गंदे हो जाते हैं तो इन चीजों से करें इनकी सफाई।

 
how to clean pickle container

घरों में हर मौसम मौसमी सब्जियों से कई तरह के अचार बनाए जाते हैं। अचार को अक्सर कांच के जार और चीनी मिट्टी के बर्नी में स्टोर किया जाता है। अचार बनाने के लिए खूब सारे तेल और मसाले का उपयोग किया जाता है। धीरे-धीरे धूल मिट्टी और तेल के बूंद एवं मसालों के अवशेष से अचार के जार और बर्नी में गंदगी जमने लगती है। अचार के बर्तनों को जल्दी साफ न किया जाए तो ये जल्दी अंदर रखे अचार को भी खराब कर सकते हैं। इसलिए अचार के बर्तनों की सफाई जरूरी है। बहुत से लोगों को यह शिकायत होती है कि जार में लगे तेल मसाले के चिपचिपाहट से गंदगी जल्दी साफ नहीं होते हैं, ऐसे में हमने यहां कुछ तरीके बताए हैं इससे आप आसानी बर्तनों की सफाई कर सकते हैं।

सर्फ और सिरके से करें चिपचिपे जार की सफाई

सिरका या विनेगर का उपयोग कई तरह के डिशेज, अचार और साफ सफाई के लिए यूज किया जाता है। आप अपने चिपचिपे बर्तन को साफ करने के लिए एक बाउल में सिरका और सर्फ मिलाएं। अब इस मिक्सचर को चिपचिपे गंदे जार और बर्नी में लगाकर साफ करें।

बाथरूम क्लीनर से करें अचार के डिब्बे की सफाई

sticky pickle container

बाथरूम क्लीनर में मौजूद एसिड चिकनाई को साफ करने के लिए बेस्ट है, तो आप जार और बर्नी में बाथरूम क्लीनरलगाकर छोड़ दें। 5-7 मिनट बाद ब्रश और स्क्रबर से रगड़ते हुए इनकी साफ करें।

इसे भी पढ़ें: बारिश और नमी के कारण किचन में भिनभिना रही हैं मक्खियां तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भी होगी अचार के जार की सफाई

sticky pickle container cleaning tips,

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से आप चिपचिपे बर्तनों को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बड़े बर्तन में दो-तीन लीटर गर्म पानी डालें और उसमें 2-4 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर मिक्स करें। अब उस बर्तन में चिपचिपे जार एवं बर्नी को डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। गर्म पानी और हाइड्रोजन पेरोक्साइडसे चिपचिपे दाग अच्छे से भीग जाएंगे जिसे आप ब्रश, स्क्रबर और लिक्विड डिश वॉश शोप से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें।

गर्म पानी, नींबू और बेकिंग सोडा से भी कर सकते हैं सफाई

cleaning tips and hacks

चिपचिपे बर्तनों को साफ करने के लिए गर्म पानी बेहद कारगर होता है ऐसे में एक बाउल में गर्म पानी, नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिक्स कर इसे चिपचिपे जार में लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद उसे स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: मानसून में ऐसे करें घर की सफाई

इन चार तरीकों से आप अपने अचार वाले गंदे और चिपचिपे जार को साफ कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit - shutterstocks, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP