herzindagi
image

नैनीताल के पास स्थित सोनापानी गांव एक्सप्लोर किया? खूबसूरती देख मसूरी और ऋषिकेश को भूल जाएंगी

Hidden PLaces Near Nainital: नैनीताल के पास में स्थित नौकुचिया ताल या भीमताल के बारे में तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप सोनापानी गांव के बारे में जानती है। इस गांव की खूबसूरती देखकर उत्तराखंड की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगी।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-10-02, 13:00 IST

Sonapani Village Near Nainital: उत्तराखंड, देश का एक खूबसूरत और प्रमुख पहाड़ी राज्य है। साल 2000 में उत्तराखंड का गठन हुआ था और यह 27 वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन की बात होती है, तो नैनीताल सबसे टॉप पर रहता है। नैनीताल में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। नैनीताल के आसपास घूमने की बात होती है, तो कई पर्यटक नौकुचिया ताल, भीमताल या रानीखेत का ही नाम तो लेते हैं, लेकिन सोनापानी जैसे अद्भुत गांव का नाम बहुत कम पर्यटक ही लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सोनापानी गांव के बारे बताने जा रहे हैं। यहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगी।

उत्तराखंड में सोनापानी गांव कहां है?

सोनापानी की खूबसूरती जानने से पहले आपको बता दें कि यह गांव उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पड़ता है। सोनापानी गांव अल्मोड़ा मुख्य शहर से कुछ ही किमी दूर है। सोनापानी गांव को अल्मोड़ा जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सोनापानी नैनीताल से करीब 51 किमी दूर पड़ता है। इसके अलावा, मुक्तेश्वर से सोनापानी गांव करीब 10 किमी और रानीखेत से करीब 65 किमी दूर स्थित है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर से 300 किमी के आसपास में स्थित हैं ये शानदार वॉटरफॉल्स, वीकेंड में पहुंच जाएं 

सोनापानी गांव की खासियत

hidden places near nainital

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सोनापानी सबसे अधिक अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, बड़े-बड़े देवदार के पेड़, घास के मैदान और झील-झरने सोनापानी गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
सोनापानी गांव प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ हिमालय पर्वतों के लुभावने दृश्यों के लिए ही जाना जाता है। इस गांव में स्थानीय परंपरा को करीब से देखने का मौका भी मिलता है। यहां गांव उत्तराखंडी व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस गांव में मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग भी हुई है।

पर्यटकों के लिए क्यों खास है सोनापानी?

sonapani village

सोनापानी पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। खासकर, प्रकृति प्रेमियों के लिए यह गांव जन्नत का काम करता है। यह गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां नैनीताल और रानीखेत जैसी भीड़ नहीं मिलेगी।
सोनापानी शांत वातावरण के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकती हैं। सोनापानी गांव के पहाड़ों के बीच यादगार फोटोग्राफी भी कर सकती हैं।

सोनापानी के आसपास घूमने की जगहें

यह सच है कि सोनापानी गांव में घूमने के लिए कोई चर्चित जगहें नहीं है, लेकिन आसपास में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है।

sonapani village near nainital

सोनापानी के आसपास में स्थित मुक्तेश्वर से लेकर रानीखेत, चैसली, मातेन गांव और रामगढ़ को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ और पंचकूला वालों के लिए कंडाघाट किसी स्वर्ग से कम नहीं, इस राजा ने बनाई थी अपनी राजधानी

नैनीताल से सोनापानी गांव कैसे पहुंचें?

नैनीताल से सोनापानी गांव पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए नैनीताल से टैक्सी का कैब लेकर सोनापानी जा सकते हैं। इसके अलावा, नैनीताल झील के पास से स्कूटी रेंट पर लेकर भी सोनापानी पहुंच सकती हैं। स्कूटी का किराया करीब 500 रुपये प्रति दिन होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@manavkaul/insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।